औरैया // आखिरकार शासन ने गुरुवार को SDM राकेश कुमार को निलंबित कर दिया साथ ही उन्हें राजस्व परिषद से संबद्ध किया गया है इस मामले में बुधवार को जिलाधिकारी ने शासन को जांच रिपोर्ट भेजी थी उसी के आधार पार इन पर शासन की गाज गिरी।
19 अगस्त को सदर तहसील के SDM चैंबर के दो सीसीटीवी फुटेज वायरल हुए थे वायरल फुटेज में एक शख्स SDM की मेज की रैक में एक लिफाफा रखते दिख रहा है दूसरे फुटेज में एसडीएम राकेश कुमार चैंबर में आते हैं और रैक में हाथ डालकर कुछ उठाते देखे जाते हैं इसे लेकर जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने तत्काल SDM सदर राकेश कुमार सिंह को हटा दिया था, उनकी जगह पर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अजय आनंद वर्मा की तैनाती कर दी थी उन्हें कलक्ट्रेट से संबद्ध किया था,साथ ही मामले की जांच ADM को जांच सौंपी थी,प्रथम दृष्टया जांच में वायरल सीसीटीवी फुटेज डेढ़ साल पुरानी बताई गई थी, बुधवार को ADM ने पूरी जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी थी। जिस पर जिलाधिकारी ने शासन को पूरी जांच रिपोर्ट से अवगत करा दिया था। गुरुवार रात शासन ने SDM राकेश कुमार सिंह को निलंबित कर दिया, जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने SDM राकेश कुमार निलंबित करने की पुष्टि की है औैरेया सदर तहसील के तत्कालीन SDM राकेश कुमार व तत्कालीन मंडी दिबियापुर सचिव सुरेश चंद्र के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम सात व 13 के तहत केस दर्ज किया गया है इस मामले की जांच सीओ सिटी अशोक कुमार सिंह को सौंपी गई है वह इस पूरे मामले की जांच जुट गए हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know