हरिद्वार में देहरादून बहादराबाद टोल प्लाजा पर स्मार्ट मीटर और बिजली दरों में बढ़ोतरी का विरोध कर रहे किसानों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। किसान देहरादून की ओर कूच कर रहे थे। किसानों के बैरिकेडिंग के आगे बढ़ने की कोशिश करने पर पुलिस ने बल प्रयोग किया।भारतीय किसान मजदूर यूनियन दशहरी संगठन के प्रदेश सचिव एवं जिलाध्यक्ष निहाल अहमद सिद्दीकी ने शुक्रवार करीब 8 बजे इस घटना की निंदा की। उन्होंने कहा कि किसानों पर पुलिस का यह व्यवहार अनुचित है।सिद्दीकी ने कहा कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 19(1)(b) के तहत शांतिपूर्ण प्रदर्शन का अधिकार है। उन्होंने सरकार से स्मार्ट मीटर की जगह स्मार्ट शिक्षा, स्मार्ट रोजगार और बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था की मांग की।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने