अनुराग श्रीवास्तव जर्नलिस्ट हिन्दी संवाद न्यूज़ 

 भोजपुरी फिल्म जगत में एक और बड़ा धमाका होने जा रहा है। क्रांतिकारी निर्देशक धीरू यादव के बैनर Pyaro Media and Entertainment LLP और ABCD Films and Entertainment के संयुक्त सहयोग से फिल्म “मकान” का निर्माण किया जा रहा है, जिसका ट्रेलर जल्द रिलीज़ होगा।

फिल्म के प्रोड्यूसर धीरू यादव, को-प्रोड्यूसर केशव महेश्वरी हैं और निर्देशन अभिषेक दुबे कर रहे हैं। मेकर्स का दावा है कि यह फिल्म सिर्फ़ मनोरंजन नहीं बल्कि समाज की गहरी सच्चाइयों को बड़े पर्दे पर उतारेगी।

👉 फिल्म का टैगलाइन – “नज़रें कह रही हैं एक कहानी…” – पहले ही दर्शकों में उत्सुकता जगा चुका है।
ट्रेलर केवल Pyaro Entertainment के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर जारी होगा।

गौरतलब है कि Pyaro Entertainment की पहली प्रस्तुति “पागल आशिक” को दर्शकों का अपार प्यार मिला था और यह मिलियन्स व्यूज़ का सफर तय कर चुकी है। अब सभी की नज़रें “मकान” पर हैं।

फिल्म की पूरी टीम में अनुराग श्रीवास्तव और संदीप यादव भी सक्रिय सदस्य के रूप में जुड़े हुए हैं, जिन्होंने इस मौके पर कहा –
“मकान सिर्फ़ एक फिल्म नहीं बल्कि समाज की सच्चाई को उजागर करने वाला सशक्त सिनेमा है। हमें विश्वास है कि दर्शक इसे भरपूर प्यार देंगे।”

निर्माता धीरू यादव ने कहा –
“दर्शक ही हमारी सबसे बड़ी ताक़त हैं। उनके सहयोग और आशीर्वाद से ही Pyaro Entertainment आगे बढ़ रहा है। मकान दर्शकों के दिलों को जरूर छुएगी।”

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने