बलरामपुर- जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने यूरिया खाद की कालाबाजारी करने वाले विक्रेता के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिये हैं तथा जिले में बिना किसी परेशानी के किसानों को यूरिया का वितरण हो सके, इसके लिए तहसील स्तरीय एवं थाना स्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया है।
बताते चलें कि यूरिया खाद की काला बाजारी की सूचना पर डीएम ने देर रात बहादुरपुर चौराहा हर्रेया में खुदरा खाद विक्रेता इकबाल पुत्र अबु समा की दुकान पर छापेमारी कराया तो वहां पर आवंटित खाद के सापेक्ष खाद उपलब्ध पाई गई जिस पर डीएम ने उसके विरूद्ध सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिये हैं।
वहीं जिले में किसानों को बिना किसी परेशानी के निर्धारित मूल्य पर यूरिया मिले इसके लिए तहसील स्तरीय एवं थाना स्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया है। तहसील स्तरीय टास्क फोर्स में सम्बन्धित तहसील के उपजिलाधिकारी एवं पुलिस उपाक्षीक्षक को जिम्मेदारी सौंपी गई है तथा थाना स्तरीय टास्क फोर्स में सम्बन्धित थाने के प्रभारी निरीक्षक एवं कृषि विभाग के ब्लाक स्तरीय अधिकारी को निर्बाध यूरिया वितरण कराने का दायित्व सौंपा गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि टास्क फोर्स सभी सहकारी समितियों एवं खुदरा विक्रेताओं के यहां भ्रमणशील रहकर यूरिया की कालाबाजारी रोकना, ओवर रेटिंग, तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने के साथ ही किसानों में विश्वास पैदा करने के साथ ही शांतिपूर्ण ढंग से वितरण सुनिश्चित कराएगी तथा दैनिक आधार अपनी रिपोर्ट जिला प्रशासन को उपलब्ध कराएगी।
उन्होंने किसानबन्धुओं से अपील किया है कि किसी भी प्रकार की अनियमितता या असुविधा अथवा कालाबाजारी से सम्बन्धित शिकायत के लिए कलेक्ट्रेट कन्ट्रोल रूम के नम्बर 05263-236250 अथवा 9170277336 पर कॉल करके शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। इसके अलावा पूर्व में जारी किये गये हेल्पलाइन नम्बरों पर भी कॉल करके शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। जिलाधिकारी ने बताया कि उपलब्धता के बावजूद किसानों को खाद न देने वाले दुकानदार अथवा समिति के खिलाफ कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know