अनुराग श्रीवास्तव
हिन्दी संवाद न्यूज़ ( यूपी हेड) दिल से हिन्दी
भोजपुरी सिनेमा जगत अब नए दौर में प्रवेश कर चुका है। दर्शकों की बदलती पसंद को देखते हुए भोजपुरी का अपना ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म स्टेज ऐप तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। यहां दर्शकों को बेहतरीन और ओरिजनल कंटेंट पर आधारित फिल्में देखने को मिल रही हैं।
इसी कड़ी में स्टेज ओटीटी ने एक नए हीरो निखिल सिंह को लॉन्च किया है, जिन्होंने थिएटर से अभिनय की शुरुआत की थी। निखिल को यह फिल्म स्टेज ऐप के ऑडिशन राउंड के जरिए मिली। ऑडिशन में निखिल की प्रतिभा देखकर प्लेटफॉर्म ने उन्हें अपनी फिल्म के लिए सिलेक्ट किया। इसके बाद उन्हें कई दिनों तक स्टेज ऐप की वर्कशॉप में ग्रूम किया गया और फिर शूटिंग शुरू हुई।
निखिल सिंह ने कहा –
"स्टेज ऐप ने मुझ पर भरोसा जताया है। मैं पूरी ईमानदारी से मेहनत करूँगा ताकि एक अच्छा सिनेमा दर्शकों तक पहुँचे।"
🎬 धीरू यादव के निर्देशन में बनी फिल्म
भोजपुरी इंडस्ट्री में अपने क्रिएटिव और अलग अंदाज़ के लिए पहचाने जाने वाले निर्देशक धीरू यादव इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। जाहिर है, जब निर्देशन की कमान धीरू यादव के हाथ में हो तो फिल्म हटकर और शानदार होने की पूरी उम्मीद है।
📖 फिल्म की कहानी
स्टेज ऐप के क्रिएटिव हेड धर्मेंद्र सिंह के अनुसार फिल्म का टाइटल अभी सस्पेंस में रखा गया है। यह एक टीनएजर लव स्टोरी होगी, जो युवाओं को भोजपुरी सिनेमा से जोड़ने का काम करेगी। साथ ही इसकी कहानी पेरेंट्स को भी भावुक कर देगी।
👥 फिल्म की टीम और कलाकार
फिल्म के निर्माता हैं केशव महेश्वरी, जो भोजपुरी सिनेमा में नई सोच और क्रांति लाने की दिशा में काम कर रहे हैं। लेखक हैं अनिल कुमार शर्मा, डीओपी सत्य प्रकाश, संगीतकार शिवम सिंह यादव व रत्नेश कुमार सिंह, गीतकार रागिनी उपाध्याय व कैलाश कमल, डांस मास्टर महेश आचार्य, और प्रचारक हैं सोनू यादव एडिफ्लोर।
फिल्म के मुख्य कलाकारों में शामिल हैं –
निखिल सिंह, आंचल पांडेय, संजय पांडेय, संदीप यादव, मनोज टाइगर, अनूप अरोरा, महेश आचार्य, कमलेश गौतम (रवि), अमन पांडेय, राजन कानू, रजनीश यादव, जे के चौहान आदि।
इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में की जाएगी। निर्माता और निर्देशक की यह पहल भोजपुरी सिनेमा के भविष्य को नई दिशा देने वाली साबित हो सकती है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know