उतरौला बलरामपुर- थाना गैडास बुजुर्ग अन्तर्गत ग्राम पंचायत हासिम पारा में नव युवक गणेश पूजन महोत्सव के तत्वाधान में चल रही संगीतमय राम कथा का प्रवचन करने आई अयोध्या धाम से प्रवाचक अमृता त्रिपाठी माता पार्वती व भगवान शंकर के विवाह की कथा का वर्णन किया। माता पार्वती ने कठिन तपस्या कर भगवान शिव को पति के रूप में प्राप्त किया। राम चरित मानस में बाबा तुलसी ने भगवान शिव के अद्भुत बारात का वर्णन किया गया। जिसमें भूत पिशाच, सभी जीव जन्तु देवता व असुर शामिल थे। सिवहीं शम्भू गन करहि सिंगारा,जटा मुकुटअहि मोरू संवारा। बाबा के जटाओं का मुकुट बना या, सांपों का मोर बना कर पहनाया गया,सांपों के कंगन व कुण्डल बना कर श्रृंगार किया गया, शरीर पर विभूति तथा वस्त्र की जगहबाघाम्बर लपेट लिया। बाबा नन्दी पर बैठकर बारात के लिए चल पड़े। भगवान शिव न तो किसी गौत्र से बंधे है, और न ही किसी कुल से भगवान शिव प्रकृति से परे है, और अपने भक्तों के प्रति दयालु है। कथा में आज भोलेनाथ कीशादी है,शिव शम्भू की शादी है, वहां पर मौजूद भक्त झूम रहे थे। कथा में भगवान शिव व पार्वती के विवाह की झांकी प्रस्तुत की गई, वैसे ही पंडाल में मौजूद भक्तों ने हर हर महादेव के जय घोष से पूरा वाता वरण राम मय हो गया।इस अवसर पर राधे विक्रम,मंजीत मिश्रा, विनोद कुमार जाय सवा ल, रवीन्द्र गुप्त,विष्णु गुप्त,सुनीता गुप्ता,नील म गुप्ता,पंकज कुमार गुप्ता, राजेश कुमार मिश्र, रामचन्द्र गुप्त, व अनूप मिश्र सहित तमाम भक्ति गण मौजूद रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know