बलरामपुर-आज दिनांक 31.08.2025 को पुलिस अधीक्षक विकास कुमार द्वारा निरन्तर प्रभावी पैरवी कर दोषी अभियुक्तों को सजा कराये जाने हेतु दिए गए निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधिक्षक विशाल कुमार पाण्डेय द्वारा पुलिस लाइन सभागार कक्ष में जनपद के समस्त थानों पर नियुक्त पैरोंकार/सहायक पैरोंकार, समस्त कोर्ट मोहर्रिर, सम्मन सेल व माॅनीटरिंग सेल के अधिकारी/ कर्मचारी गण के साथ गोष्ठी की गई।
अपर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा माo न्यायालय के कार्यो में आ रही समस्याओ के निराकरण के संबंध में वार्ता की गयी तथा बताया गया कि न्यायालय द्वारा जारी सम्मन/बीoडब्ल्यू/एनoबीoडब्ल्यूo आदि आदेशिकाओं का सुदृण एवं त्वरित तामीला गूगल शीट एप पर अपडेट करना व संबंधित गवाह का सम्यक तामिला उपरांत गूगल शीट एप के माध्यम से फीड करते हुए न्यायालय समय से वापस करना।
अपर पुलिस पुलिस अधीक्षक महोदय की उपस्थिति में प्रशिक्षित कर्मी द्वारा गूगल शीट एप पर नियमित तामीला फीड करने व उसे अपडेट करने हेतु प्रशिक्षण दिया गया।
इस गूगल शीट एप से गंभीर,सनसनी खेज एवं महिला संबंधी अपराधों में त्वरित न्याय प्रकिया के तहत सजा दिलाए जाने हेतु गवाहों की न्यायालय में उपस्थिति और अधिक सुदृण एवं पारदर्शी बनायी जा सकेगी।
साक्षियों (गवाहों) की माo न्यायालय में समय से उपस्थित करवाकर उनका विवरण रजिस्टर में अंकित करने हेतु भी बताया गया।
इस दौरान प्रभारी माॅनीटरिंग सेल, प्रभारी सम्मन सेल, थानों के अतिरिक्त निरीक्षक व अन्य अधिकारी /कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर-।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know