बलरामपुर- एम एल के पी जी कॉलेज भूगोल विभाग में कार्यरत प्रयोगशाला सहायक एस एन सिंह के सेवानिवृत्त होने पर भूगोल विभाग द्वारा शनिवार की देर शाम विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में विभाग के शिक्षकों ने उनके कार्यकाल की सराहना की।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय ने दीप प्रज्वलित एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। सेवानिवृत्त प्रयोगशाला सहायक एस एन सिंह का स्वागत करते हुए प्राचार्य ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्राचार्य प्रो0 पाण्डेय ने कहा कि रिटायरमेंट सेवाकाल के दौरान की एक प्रक्रिया है लेकिन कुछ ऐसे लोग होते हैं जो अपने कार्य व व्यवहार से संस्था में अपनी अमिट छाप छोड़ते हैं। अपनी सेवा के दौरान एस एन सिंह जी ने न केवल अपने काम में उत्कृष्टता हासिल की, बल्कि एक व्यक्ति के रूप में भी हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत बने रहे, उन्होंने अपने ज्ञान और अनुभव से सभी को हमेशा प्रेरित किया है। विदाई समारोह के दौरान मिले सम्मान से अविभूत सेवानिवृत्त प्रयोगशाला सहायक एस एन सिंह ने कहा कि आज हमारे लिए एक अत्यंत भावुक पल है क्योंकि आज उस संस्थान से हम सेवानिवृत्त हो रहे हैं जहाँ हमने जीवन के 38 वर्ष बिताये। विभाग के द्वारा कार्यकाल के दौरान मिले अभूतपूर्व सहयोग के लिए सभी के प्रति आभारी हूँ। विभागध्यक्ष भूगोल प्रो0 सर्वेश्वर नाथ सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जुलाई 1987 से कालेज में आपने सेवा दिया ।अपने जीवन के बहुमूल्य वर्षों को एम.एल. के .कॉलेज संस्थान की सेवा में समर्पित किया है। आपने न केवल अपनी जिम्मेदारियों को निष्ठा, ईमानदारी और परिश्रम के साथ निभाया, बल्कि प्रयोगशाला को सदैव एक अनुशासित, व्यवस्थित और प्रेरणादायक वातावरण प्रदान किया। उनकी सादगी, मिलनसार व्यवहार और सहयोगी स्वभाव ने उन्हें सभी का प्रिय बना दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ अनुज सिंह ने किया। विभागीय शिक्षक डॉ अजहरुद्दीन, डॉ विनीत कुमार, डॉ धर्मवीर सिंह व प्रतीची सिंह ने सेवानिवृत्त सहयोगी का स्वागत किया।
इस अवसर पर सुनील पाठक व केशवराम सहित विभागीय छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वि. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know