सादुल्लाह नगर बलरामपुर- विकास खण्ड रेहरा बाजार में स्थित प्राथमिक विद्यालय रेहरा बाजार में प्रथम अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। बुधवार को अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी में शिक्षकों और अभिभावकों ने निपुण विद्यालय बनाने के लिए  के लिए अपने-अपने सुझावों को आदान- प्रदान किया। छात्रों के शैक्षिक गतिविधियों पर भी चर्चा-परिचर्चा की गई, तथा डी.बी.टी के माध्यम से प्राप्तधनराशि से छात्रों के लिए ड्रेस, जूते-मोजे बैंग स्टेशनरी आदि सामानों को खरी दने के लिए व छात्रों के नियमित उपस्थिति और ठहराव के लिए सभी अभिभावकों को प्रेरित किया गया। सभी विषय अध्यापकों ने छात्रों के सम्बन्धित विषय में कम जोरी और मजबूती को अभिभावकों से साझा किया,तथा अभिभाव कों से घर पर बच्चों के कार्य योजना तथा समय सारणी की जानकारी ली। तथा अभिभावकों को यह भी सुझाव दिया की बच्चों के लिए घर पर खेलने,पढ़ने,सोने- जागने आदि का समय प्रबन्धन बहुत ही आवश्यक है। इससे‌ बच्चों में अनुशासन भी पनपता है।अभिभावक अजय कुमार सिंह,राम भवन वर्मा ने कहा कि यदि हम अपने बच्चों को कॉन्वेंट विद्यालयों में भेजने जैसी सुविधाएं और नियमित रूप से ध्यान दें तो  सरकारी स्कूल के बच्चें निजी स्कूलों की तुलना में कई गुना बेहतर होंगे। शिक्षि का उषा देवी ने मौजूद सभी माताओं से सुबह बच्चों को तैयार करके समय से  स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करते हुए कही, कि मां प्रथम शिक्षिका होती है,और बच्चों को सुबह स्कूल भेजने की जिम्मेदारी माताओं की ही होनी चाहिए। शिक्षक कृष्ण कुमार मिश्रा ने कहा कि हमें मिलकर अपनेबच्चों के भविष्य का निर्माण करना है, हम शिक्षक और अभिभावक यदि अपनी -अपनी जिम्मेदा रियों का निर्वाहन ईमान दारी से करें, तो कोई भी बच्चा जीवन के किसी क्षेत्र में पीछे नहीं रह सकता है। शिक्षक प्रवीण कुमार तिवारी ने कहा कि बच्चे किसानों के फसलों की तरह हैं, यदि हम इनका उचित रूप से देख भाल नही करेंगे, अगर अभी पर ध्यान नहीं देंगे तो फस लों की तरह बिना खाद पानी के अभाव में ये विकसित नही होंगे। अन्त में प्रभारी प्रधाना ध्यापक धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने सभी अभिभाव कों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि निपु ण विद्यालय बनाने के लिए हम सभी मिलकर प्रयास करने का अपील की। इस अवसर पर शिक्षक मोहम्मद शाहिद अनिल कुमार वर्मा, केदार सिंह,सुनीता देवी जय प्रकाश गुप्ता, पम्मी गुप्ता,सहित क्षेत्र के तमाम अभिभावक गण उप स्थित रहकर अपने अपने विचार प्रस्तुत भी किए।

         हिन्दी संवाद न्यूज से
        असगर अली की खबर
          उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने