उतरौला बलरामपुर - नहर में डॉल्फिन मछली के निकलने से गांव में मचा हड़कम्प ग्रामीणों में कौतूहल वन रेंज सादुल्लाह नगर अन्तर्ग त ग्राम पंचायत विसम्भर पुर के सोनौली माइनर नहर में मंगलवार को अचानक एक विशाल डॉल्फिन मछली दिखाई देने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने जब पहली बार इस दुर्लभ प्रजाति की मछली को देखा तो वे हतप्रभ रह गए, और उसे देखने के लिए भारी भीड़ भी जमा हो गई।
ग्रामीण मंशा लाल, राज कुमार, सुशील कुमार और उमंग ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही रेंजर वीरेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पर ही पहुंच गई। टीम में वन दरोगा बहु श्रुति यादव, सुभाष यादव, रामसूरत, मनी राम, चन्द्रभानऔर पतिराम सहित कुल मिलाकर छह सदस्य शामिल थे। कड़ी मश क्कत के बाद वन विभा ग की टीम ने लगभग पांच फीट लम्बी गंगा डॉल्फिन को सुरक्षित पकड़ा लिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि संभवतः यह मछली किसी शिकारी के द्वारा पकड़कर नहर में छोड़ दी गई थी। रेंजर वीरेन्द्र तिवारी ने बताया कि पकड़ी गई डॉल्फिन को उचित देख रेख के बाद सरयू नदी, अयोध्या में प्राकृतिक आवास में पुनः छोड़ दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि डॉल्फिन गंगा की दुर्लभ और संरक्षित प्रजातियों में से एक है, और इसे भारत सरकार के द्वारा संरक्षित जीवों की सूची में रखा गया है।स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर खासा उत्साह और चर्चा भी है, क्योंकि इस इलाके में पहली बार डॉल्फिन जैसी जीव का देखा जाना एक असाधारण घटना है।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know