बलरामपुर- तुलसीपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार को फाइलेरिया उपचार व उन्मूलन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों को हाथी पांव के बारे में जागरूक किया गया।
कार्यक्रम के उद्घाटन पर मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। श्री सिंह ने बताया कि फाइलेरिया मुक्त कार्यक्रम 10 से 28 अगस्त तक जिले भर में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को फाइलेरिया के प्रति जागरूक करना है। लोगों को जागरूक करने के साथ ही दवाइयां का भी वितरण किया गया है। तुलसीपुर क्षेत्र में फाइलेरिया के कई मरीज मिले हैं। उन्होंने कहा कि 2 वर्ष के ऊपर सभी बच्चों को दवाइयां दी जा रही हैं। एमडीए प्रोग्राम के तहत सारा कार्यक्रम चल रहा है। पीएम मोदी का विजन है की आगामी कुछ वर्षों में फाइलेरिया मुक्त भारत बन जाए। स्वास्थ्य विभाग के साथ ही लोगों को भी इस अभियान में भागीदार बनना चाहिए। इस अवसर पर सीएचसी अधीक्षक डॉ. विकल्प मिश्रा, डॉ राजेश पाण्डेय, पूर्व मंडल अध्यक्ष बृज गोपाल पाण्डेय व मनीष तिवारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know