बलरामपुर- आगामी 11 अगस्त को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी बलरामपुर डॉ. पवन कुमार अग्रवाल मार्गदर्शन में मुख्य विकास अधिकारी बलरामपुर हिमांशू गुप्ता की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित संबंधित अधिकारियों ने भाग लिया। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विभागों को समन्वय स्थापित कर अभियान को सफलता पूर्वक संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एक से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों और स्वास्थ्य संस्थानों के माध्यम से कृमिनाशक दवा (अल्बेंडाजोल) दी जाएगी।
मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि कोई भी बच्चा दवा से वंचित न रहे, इसके लिए सर्वेक्षण एवं माइक्रो प्लान पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने शिक्षकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं आशा कार्यकर्ताओं को विशेष रूप से प्रशिक्षित कर उन्हें बच्चों को दवा देने की प्रक्रिया में सक्रिय भूमिका निभाने को कहा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी ने बताया कि जनपद के सभी ब्लॉकों में दवा वितरण के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। उन्होंने बताया कि बच्चों को दवा खाली पेट नहीं दी जाएगी और दवा देने के बाद आधे घंटे तक उन्हें निगरानी में रखा जाएगा।
अभियान का उद्देश्य बच्चों को आंतरिक परजीवियों से मुक्त कर उनके पोषण स्तर और एकाग्रता में सुधार लाना है, जिससे वे स्वस्थ और शिक्षित नागरिक बन सकें। बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, डीपीएम शिवेंद्र मणि त्रिपाठी, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा, डीपीओ, बीईओ, डीईआईसी प्रबंधक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know