उखड़ी सड़क से कैसे निकलें राहगीर
उखड़ी सड़कें, मुंह खोले गड्ढे ले रहे जान
देवेंद्र नगर सलेहा मार्ग गढ़ों में तब्दील हो गया है जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना उठाना पड़ता है गड्ढा मुक्त अभियान में भी देवेंद्रनगर से सालेह मार्ग को जाने वाले मार्ग की मरम्मत नहीं हो सकी। जर्जर हो चुकी यह सड़क पूरी तरह उखड़ गई है। इससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सुरिक्षत सफर के लिए अच्छी सड़कों की जरूरत होती है। देवेंद्रनगर सड़क की उपयुक्त बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। इसके चलते हादसों की वजह सड़कें भी बन रही हैं। सड़क निर्माण के बरती जा रही अनियमितता के चलते जगह-जगह गड्ढे हो जाते हैं। सड़कों के इस जख्म पर मरहम नहीं लग पाता है। डिवाइडर, रिफलेक्टर, ट्रैफिक सिग्नल का अभाव भी दुर्घटनाओं को बढ़ावा दे रहे हैं। हर साल सड़क सुरक्षा सप्ताह के कर्मकांड की आहुतियां डाली जाती हैं। बैनर, पोस्टर और ई-चालान के मंत्रोच्चार गुंजायमान होते हैं, लेकिन सड़कें हैं कि खून से लाल होती जा रही हैं। उसकी नियति में तो मानो वस रक्त-रंजित होना लिखा है। गढ्ढों में तब्दील हुई सड़क जिम्मेदार नहीं दे रही ध्यान वही आय दिन हादसे हो रहे हैं वहीं बाइक चालक फसल कर गिरते हैं और तो वह स्कूली बच्चे भी पैदल निकलते तो कीचड़ की वजह से उनके ड्रेस भी खराब हो जाती है वहीं स्थानीय लोगों ने मांग की है कि वहीं ज्यादातर कृषि उपज मंडी के सामने गड्ढे हैं और देवेंद्र नगर से सलेहा की ओर जाने वाले मार्ग में काफी बड़े-बड़े गढ्ढे हो गए जिस कारण से आए दिन गड्ढों में वाहन खराब होते हैं जिससे स्थानीय लोगों ने पन्ना कलेक्टर से मांग की है कि इस सड़क का मरम्मत कार्य जल्द से जल्द कराया जाए ताकि आने जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े ।
इनका कहना है
देवेंद्र नगर से सलेहा रोड में जगह-जगह गढ़ों के मरम्मत कार्य को करने के लिए ठेकेदार से बोल दिया गया है और जल्द से जल्द सड़क का मरम्मत कार्य किया जाएगा
राजमणि बागरी
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know