बलरामपुर- पुलिस उपाधीक्षक से अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नत हुए बृजनन्दन राय ( क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर) को पुलिस अधीक्षक विकास कुमार द्वारा रैंक प्रतीक/अशोक स्तंभ लगाकर पदोन्नति की बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
नवनियुक्त पद पर पदोन्नति के अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर बृजनन्दन राय को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा गया कि आपकी कड़ी मेहनत, समर्पण और उत्कृष्ट सेवाओं के लिए आपको यह सम्मान मिला है। आपकी पदोन्नति से न केवल कैरियर में एक नया अध्याय जुड़ेगा, बल्कि यह आपके नेतृत्व क्षमता और अनुभव को भी नए आयाम देगा। हमें विश्वास है कि आप अपनी नई भूमिका में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ पुलिस विभाग की गरिमा और सम्मान को बढ़ाएंगे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know