बलरामपुर- दिनांक 08.09.2025 एवं 09.08.2025 को सोशल मीडिया एवं विभिन्न मीडिया संस्थानों में भ्रामक रूप से यह खबर प्रकाशित / प्रसारित किया गया कि कृषक सफीउर्रहमान उर्फ बड़कऊ पुत्र लल्लन ग्राम सझवल प्रेमनगर वि०खण्ड-श्रीदत्तगंज की मृत्यु खाद लेने हेतु लाईन में लगने के कारण हुई है।
उपनिदेशक कृषि श्याम नारायण राम द्वारा इस खबर का खण्डन किया गया है , उन्होंने बताया कि यह रिर्पोट तथ्यहीन एवं भ्रागक है, वास्तविकता यह है कि कृषक दिवंगत सफीउर्रहमान की उम्र लगभग 70 वर्ष की मृत्यु हृदय गति रूक जाने के कारण हुई है, जैसा कि इनके पुत्र सिकन्दर द्वारा लिखित रूप में बताया गया और इनके परिवार के लोगों द्वारा पोस्टमार्टम नहीं कराया गया। एग्रीजंक्शन वन स्टापशाप चवंईबुजुर्ग श्रीदत्तगंज द्वारा कृषक को प्रातः 08:58 पर दो बैग यूरिया मिल चुकी थी, जैसा कि ई-पाश मशीन की पर्ची में अंकित है। विकेता द्वारा बताया गया कि दिन भर में मात्र 18 कृषकों को उवर्रक वितरण किया गया, दुकान पर कोई भीड़ इत्यादि नहीं थी इस प्रकार कृषक की मृत्यु किसी भी प्रकार की प्रशासनिक लापरवाही भीड़ या अव्यस्था से नहीं हुई है। जनपद बलरामपुर में उवर्रक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है तथा
कृषकों को टोकन द्वारा कतारबद्ध तरीके से वितरित किया जा रहा है। 
उपनिदेशक कृषि ने कहा कि सभी मीडिया संस्थान तथ्यों की पुष्टि किये बिना इस प्रकार की भ्रामक खबरें न फैलायें, जिससे जनता में अनावश्यक भ्रम या भय का वातावरण उत्पन्न हो।

         हिन्दी संवाद न्यूज से
           रिपोर्टर वी. संघर्ष
             बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने