देवेंद्रनगर(पन्ना,मध्यप्रदेश),

 9 अगस्त को देवेंद्रनगर ने एक साथ स्वतंत्रता संग्राम की अमर पुकार और आदिवासी अस्मिता के उत्सव का साक्षी बनते हुए, "भारत छोड़ो आंदोलन" दिवस एवं विश्व आदिवासी दिवस को गरिमामय ढंग से मनाया।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आनंद शुक्ला के नेतृत्व में वार्ड क्रमांक 6 स्थित आदिवासी बस्ती देवी की मढ़िया के समीप आयोजित इस कार्यक्रम का आरंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर, उन्हें नमन के साथ किया गया।

इसके पश्चात, वृद्धजनों का शाल एवं श्रीफल से सम्मान करते हुए उनके जीवनानुभव को समाज की धरोहर बताया गया।

ब्लॉक अध्यक्ष आनंद शुक्ला के साथ जीवन लाल सिद्धार्थ, सेवालाल पटेल, राम बहादुर द्विवेदी, जयकुमार कुशवाहा, प्रहलाद यादव सहित अन्य कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने स्वाधीनता संग्राम की प्रेरणा, आदिवासी संस्कृति की समृद्धि और सेवा-एकता की आवश्यकता पर अपने विचार रखे।

कार्यक्रम में आदिवासी समाज का विशेष सम्मान किया गया और उपस्थित जनसमूह ने राष्ट्र की एकता, लोकतंत्र की रक्षा और सामाजिक न्याय के लिए निरंतर कार्य करने की शपथ ली।

इस अवसर पर ब्लॉक देवेंद्रनगर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता, पूर्व विधायक, पूर्व विधायक प्रत्याशी, समस्त प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, मंडलम एवं सेक्टर प्रतिनिधि, युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, किसान मोर्चा, एनएसयूआई, यूथ कांग्रेस सहित भारी संख्या में जनसमूह उपस्थित रहा, जिसने कार्यक्रम को ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान किया।

 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने