उतरौला बलरामपुर- आज कल शहर की गलियों-मोहल्लों से लेकर ग्रामीण अंचलों में एक नया व्यापार तेजी से फल-फूल रहा है“ मोबाइल के बदले बर्तन ले लो”। यह व्यापार सुनने में भले ही सामान्य लगे, लेकिन इसके पीछे छुपा सच लोगों की निजी जिन्दगी से खिलवाड़ कर सकता है। अधिकतर मध्यम वर्गीय और निम्नवर्गीय परिवार यह सोचकर अपने पुराने या खराब हो चुके मोबाइल फोन आसानी से दे देते हैं कि अब यह उनके किसी काम का नहीं। बदले में उन्हें आकर्षण के रूप में स्टील का बर्तन जैसे बटन वाला मोबाइल देने पर छोटी प्लेट और मल्टी मीडिया मोबाइल देने पर बड़ी प्लेट मिल जाती है। लेकिन जान कार लोग बताते हैं कि यह केवल प्लेट का सौदा नहीं है, बल्कि अनजाने में लोग अपने निजी डाटा का सौदा कर रहे हैं। लोग यह मान लेते हैं कि अगर मोबाइल खराब या डेड हो गया है तो उसमें मौजूद डाटा खत्म हो गया होगा यह बात केवल आंशिक रूप से सही है। पुराने बटन वाले मोबाइल जिनमें अलग से चिप लगती थी, उनमें चिप निकालने पर डाटा समाप्त हो जाता था।
लेकिन मल्टी मीडिया सेट और इनबिल्ट स्टोरेज वाले मोबाइल में डाटा सीधा इंटरनल फ्लैश मेमोरी (ROM/Storage chip) में सेव रहता है। ऐसे मोबाइल डेड होने पर भी उसमें मौजूद फोटो, मैसेज, वीडियो और निजी दस्तावेज सुरक्षित रहते हैं।अब सवाल यह उठता है कि इन मोबाइल फोन को खरीदने वाले लोग इन्हें बाद में किस उपयोग में लाते हैं, यह गम्भीर जांच का विषय बना हुआ है। तकनीकी जानकारों का कहना है कि इन फोन की इंटरनल मेमोरी को रिकवर करके उसमें मौजूद डाटा निकाला जा सकता है। इसमें किसी व्यक्ति के निजी फोटो, पारिवारिक वीडियो, बैंकिंग जान कारी, व्हाट्सऐप मैसेज और यहां तक कि गोपनीय दस्तावेज भी शामिल हो सकते हैं।इस तरह से यह व्यापार केवल “बर्तन” तक सीमित नहीं, बल्कि इसमें लोगों की निजी जानकारी से ब्लैक मेलिंग, साइबर क्राइम और आर्थिक ठगी जैसे खतरे भी छिपे हो सकते हैं।
लोगों को चाहिए कि वे अपने पुराने या डेड मोबाइल किसी अनजान व्यक्ति को न बेचें। अगर मोबाइल खराब हो भी जाए, तो उसे देने से पहले डेटा फॉर्मेटिंग या मेमोरी चिप को नष्ट करना बेहद जरूरी है।
मोबाइल के बदले बर्तन का यह व्यापार भोले- भाले लोगों की नासमझी का फायदा उठाकर उन के निजता अधिकार के साथ खिलवाड़ कर सकता है। प्रशासन और साइबर सेल को भी इस पर संज्ञान लेकर ऐसे कारोबार करने वालों की जांच करनी चाहिए।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know