बलरामपुर - बुधवार को स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया और माध्यमिक शिक्षा विभाग के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक बलरामपुर श्रीमती मृदुला आनंद के देखरेख में राजकीय इण्टर कालेज दारीचौरा बलरामपुर में जनपद स्तरीय माध्यमिक विद्यालई जूडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जनपदीय जूडो प्रतियोगिता में एम पी पी इंटर कालेज बलरामपुर,स्वतंत्रभारत इंटर कालेज तुलसीपुर, सरदार वल्लभ भाई पटेल इंटर कालेज गालिबपुर, राजकीय इण्टर कालेज दारीचौरा, ए जी हाशमी इंटर कालेज साहदुल्लनगर बलरामपुर, बलरामपुर मॉडर्न इंटर कालेज बलरामपुर के छात्रों ने अलग अलग भार वर्ग में प्रतिभाग किया।
इसमें यशराज जायसवाल एम पी पी इण्टर कालेज बलरामपुर 40 किलोग्राम भार वर्ग में एवं बलरामपुर मॉडर्न इंटर कॉलेज बलरामपुर के छात्र आशुतोष मिश्रा ने 60किलोग्राम भार वर्ग में मंडलीय खेल के लिए प्रतिभाग किया।
ये चयनित खिलाड़ी मंडल स्तरीय जूडो प्रतियोगिता जो आगामी 26 अगस्त को श्रावस्ती जनपद में आयोजित होगा में प्रतिभाग करेंगे।
खिलाड़ियों के चयन स्किल के आधार पर किया गया।
जिला सचिव मो सुहेल ने बताया यह व्यक्तिगत खेल होता हो हो अलग अलग कैटेगरी में आयोजित होता है इसमें अन्य प्रतिभागी वजन के मानक पर खरे नहीं उतरे इसलिए मात्र दो खिलाड़ियों का चयन कर मंडल के लिए नामित किया गया है।
इससे पूर्व प्रधानाचार्य आशीष मौर्य पी ई एस ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर कहा कि माध्यमिक शिक्षा विभाग और स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया देश के लिए शानदार खिलाड़ियो का चयन माध्यमिक और बेसिक स्कूलों से ही करता है ताकि देश के होनहार युवा देश का नाम रोशन कर सकें।
इस दौरान आशीष वर्मा, कृष्ण कुमार चौरसिया, बदरे आलम,मुश्ताक अली,सर्वजीत चौधरी, शिव बंद वर्मा, पंकज वर्मा ,प्रेम नारायण द्विवेदी सहित अन्य शिक्षक और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know