घरों के बाहर लगी पीतल की टोटियां चोरों ने उड़ाई
पिहानी नगर में जल आपूर्ति के लिए मकानो के बाहर लगी टंकियों से टोंटी चोरी के मामले थमने का नाम नही ले रहे हैं। मोहल्ला कटारा बाजार में कई घरों के बाहर लगी टॉटियां चोरों ने चोरी कर लीं। कटारा बाजार निवासी संदीप रस्तोगी,जुबेर,राजीव पाल,पंकज, इकबाल,राहुल सहित करीब आठ घरो के बाहर लगी टंकियों से अज्ञात चोरों ने लगी पीतल की टोटियां चोरी कर लीं। सुबह जब पानी चबूतरे पर बहने लगा तब लोगों को इसकी जानकारी हुई। हर घर जल योजना के तहत घरो के बाहर किए गए जल आपूर्ति के कनेक्शन में टोंटी पीतल की लगाई गई है जो अन्य की अपेक्षा कीमती होती है।लगभग 5 माह पहले मुरीदखानी में भी बीस घरों की टोंटियों चोरी हो गईं थीं। पीतल की टोटियां होने के कारण यह कीमती होती हैं लेकिन घर के बाहर हुए कनेक्शन के चलते रात को सक्रिय चोर इन्हें चोरी करने लगे हैं। लोगों में चर्चा है कि शायद कोई टोंटी चोर सक्रिय हो गया है जो रात को घटना को अंजाम दे रहा है
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know