जलालपुर (अंबेडकर नगर)। तहसील क्षेत्र के भियांव ब्लॉक में रतना पोखरा से डिहवा चौराहा और गरखोल चौराहा होते हुए आजमगढ़ व अंबेडकर नगर को जोड़ने वाली मुख्य सड़क खस्ताहाल होकर हादसों को दावत दे रही है। गड्ढों में तब्दील इस मार्ग से गुजरना ग्रामीणों के लिए रोज की यातना बन चुका है।


इसी जर्जर हालत के खिलाफ मंगलवार को ग्रामीणों ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस के सोशल मीडिया प्रदेश सचिव बृजेश सिंह यादव के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सड़क पर करमुआ का पौधा लगाकर सरकार को नींद से जगाने का प्रतीकात्मक प्रयास किया। विरोध में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं, जिन्होंने सरकारी अधिकारियों पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए जमकर भड़ास निकाली और सड़क को तत्काल दुरुस्त करने की मांग की।




बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत दी है, वहीं टूटी-फूटी और बड़े बड़े गड्ढों वाली सड़कें उनकी कड़ी परीक्षा ले रही हैं। स्कूल जाने वाले बच्चे, बीमार, बुजुर्ग और महिलाएं—सभी इन दुश्वारियों का शिकार हैं।


ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क न केवल आवागमन की जीवनरेखा है, बल्कि दो जिलों को जोड़ने का एकमात्र सीधा मार्ग भी है। अत्यंत जर्जर हो चुके इस सड़क को बीते कई वर्षों से सही करने की मांग की जा रही है इसके बावजूद वर्षों से मरम्मत न होना सरकार की लापरवाही को दर्शाता है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने