जलालपुर (अंबेडकर नगर)। जलालपुर बार एसोसिएशन के दो बार अध्यक्ष रहे वरिष्ठ अधिवक्ता रामचेत भारती का मंगलवार देर शाम 65 वर्ष की आयु में निधन हो गया। लंबे समय से बीमार चल रहे भारती ने कोतवाली क्षेत्र के शेखपुरा राजकुमारी स्थित अपने पैतृक आवास पर अंतिम सांस ली।
बुधवार दोपहर उनका अंतिम संस्कार जलालपुर के नगपुर स्थित बालाघाट श्मशान घाट पर किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में वकील तथा तहसील कर्मी उपस्थित रहे। उनके निधन पर बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष कृपा शंकर मौर्य, पूर्व अध्यक्ष संत प्रसाद पांडे, वरिष्ठ अधिवक्ता नरेंद्र श्रीवास्तव, शिवधारी यादव, यशोदा नंदन मिश्रा, घनश्याम वर्मा, सत्य प्रकाश मिश्र, मोहम्मद फैजी सहित अनेक अधिवक्ताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया।
रामचेत भारती अपने पीछे चार पुत्रों का भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके निधन से वकील समुदाय ने एक कुशल नेतृत्वकर्ता खो दिया। उन्होंने जलालपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर दो कार्यकाल तक सेवा दी थी। उनके निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।

एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know