अंबेडकरनगर, 30 अगस्त 2025: उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले की पुलिस ने प्रदेश स्तर पर एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। तकनीकी सेवाएं मुख्यालय, लखनऊ द्वारा जारी जुलाई 2025 माह की रैंकिंग में अंबेडकरनगर जनपद को सीसीटीएनएस (Crime and Criminal Tracking Network and Systems) योजना के क्रियान्वयन में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।
यह सम्मान जनपद के पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के नेतृत्व में सीसीटीएनएस योजना के सफल संचालन, क्रियान्वयन एवं पर्यवेक्षण के लिए दिया गया है। अपर पुलिस महानिदेशक (तकनीकी सेवाएं) नवीन अरोरा ने प्रशस्ति पत्र जारी कर पुलिस अधीक्षक को बधाई दी और उनके योगदान की सराहना की।
एडीजी ने अपने प्रशस्ति पत्र में उल्लेख किया कि केशव कुमार द्वारा किया गया कार्य सराहनीय है और भविष्य में भी इसी प्रकार पूर्ण निष्ठा एवं प्रतिबद्धता से दायित्वों का निर्वहन करते हुए विभाग की प्रतिष्ठा बढ़ाने में सहयोग मिलता रहेगा।
सीसीटीएनएस भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसका उद्देश्य पुलिस कार्यों को आधुनिक बनाना, अपराध और अपराधियों की जानकारी का रीयल-टाइम आदान-प्रदान सुनिश्चित करना और देश भर में एकीकृत आईसीटी प्लेटफॉर्म विकसित करना है ।
इस उपलब्धि से अंबेडकरनगर पुलिस का मनोबल बढ़ा है और जिले के नागरिकों में भी गर्व की भावना है कि उनकी पुलिस ने प्रदेश स्तर पर सर्वोच्च स्थान हासिल किया है। यह उपलब्धि न केवल जिले बल्कि पूरे प्रदेश के लिए एक मिसाल बन गई है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know