"Cyber सिक्योरिटी" व डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन :
आज दिनांक 08.08.2025 को प्रातः 11:00 बजे प्राचार्य प्रोफेसर जे.पी.पांडे के निर्देशानुसार एवं एनएसएस कार्यक्रमाधिकारी डॉ. रमेश कुमार शुक्ल (सरोजिनी नायडू इकाई) डॉ.अनामिका सिंह (कल्पना चावला इकाई) तथा डॉ.जितेंद्र कुमार (डॉ.कलाम इकाई ) के नेतृत्व में महाविद्यालय के सभागार में "Cyber सिक्योरिटी व डिजिटल साक्षरता "कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 
कार्यक्रम का प्रारंभ वैदिक मंगलाचरण तथा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा सरस्वती वंदना से हुआ।
जिसे राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं द्वारा प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में राष्ट्रीय सेवा योजना के सरोजिनी नायडू इकाई के कार्यक्रमाधिकारी डॉ. रमेश कुमार शुक्ल ने अपने संबोधन में साइबर सुरक्षा के बारे में  संक्षिप्त में जानकारी देते हुए कहा कि साइबर साक्षरता से हम ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव, व्यक्तिगत डेटा की सुरक्षा और डिजिटल दुनिया में अधिक से अधिक सुरक्षित रूप से काम कर सकते हैं ।
उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर जे.पी.पांडे ने कहा कि डिजिटल साक्षरता सरकार की प्राथमिकता में है एवं हमें ऑनलाइन सुरक्षित रहने के लिए आवश्यक कौशल प्रदान करती है।  साथ ही साथ सोशल मीडिया पर हम अपनी गोपनीयता को प्रतिबंधित कर सकते हैं ।
उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रमाधिकारी डॉ.अनामिका सिंह तथा  डॉ. जितेंद्र भट्ट ने अपने संबोधन में कहा कि  डिजिटल साक्षरता से हम हैकिंग एवं डिजिटल अरेस्ट से बचते हुए व्यक्तिगत डेटा को सुरक्षित रख सकते हैं।
इसलिए आज के युग में साइबर सिक्योरिटी का बहुत ही महत्व है ।
 इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक डॉ. अनुज सिंह ,डॉ. अभय नाथ ठाकुर, डॉ. ए.के.दीक्षित ,डॉ.सिद्धांत मोहंतता ,डॉ. के.के सिंह आदि प्राध्यापक उपस्थित रहे।
 स्वयंसेवक तथा स्वयंसेविकाओं में विजय कुमार ,शिव, गिरजा ,ओम कश्यप, शिवम सहित अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
 कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान हुआ।

            हिन्दी संवाद न्यूज से
              रिपोर्टर वी. संघर्ष
                बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने