बलरामपुर- एम एल के पी जी कॉलेज की एन सी सी कैडेट्स निर्मला यादव ने बरेली में आयोजित थल सेना कैम्प के दौरान टेंट पिचिंग प्रतियोगिता में गोरखपुर ग्रुप की अगुवाई करते हुए 10 ग्रुप मुख्यालयों को पछाड़कर पहला स्थान प्राप्त किया। गुरुवार की देर शाम 51 वीं यू पी बटालियन बलरामपुर इकाई के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अरविन्द प्रताप सिंह पटवाल ने निर्मला यादव को मेडल व पुरस्कार प्रदानकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कर्नल पटवाल ने अवगत कराया कि एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर की कैडेट निर्मला यादव को बटालियन का प्रतिनिधित्व करने के साथ साथ गोरखपुर मुख्यालय की ओर से टीम सदस्य के रूप में जगह बनाई थी और 25 जुलाई को बरेली में आयोजित थल सेना के 10 दिवसीय कैम्प में प्रतिभाग किया था। कैम्प में उत्तर प्रदेश के कुल 11 ग्रुप मुख्यालय सम्मिलित हो रहे थे। निर्मला गोरखपुर ग्रुप की सदस्य थी। गोरखपुर ग्रुप ने सभी को पछाड़ते हुए टेंट पिचिंग प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त किया। निर्मला को मिले सम्मान पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय ने बधाई देते हुए अन्य कैडेटों को उससे प्रेरणा लेने की सलाह दी। महाविद्यालय के एसोसिएट एन सी सी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान ने हर्ष व्यक्त करते हुए निर्मला के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। लेफ्टिनेंट डॉ चौहान ने बताया कि निर्मला यादव ने 01 जुलाई से लगातार देवरिया,पडरौना और फिर बरेली में 25 जुलाई से 05 अगस्त तक कैम्प में प्रतिभाग किया और सराहनीय कार्य किया।
महाविद्यालय की कैडेट निर्मला की इस उपलब्धि पर बटालियन के सभी अधिकारियों ने बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया है।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know