बलरामपुर- जनपद में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा मुख्य सेविका के पद पर नवचयनित 08 मुख्य सेविका को मा० विधायक बलरामपुर सदर श्री पल्टूराम, मा० विधायक तुलसीपुर श्री कैलाश नाथ शुक्ल, डीएम श्री पवन अग्रवाल एवं जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री आरती तिवारी द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण किया गया।
इस अवसर पर नवचयनित मुख्य सेविका एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा मा० मुख्यमंत्री जी का वर्चुअल संबोधन सुना गया।
इस अवसर पर मा० विधायक बलरामपुर सदर श्री पल्टूराम जी ने कहा कि मा० मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार द्वारा मुख्य सेविका एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री की चयन प्रक्रिया को पारदर्शी रूप से कराकर रोजगार के साथ साथ महिलासशक्तिकरण एवं बच्चों समुचित पोषण की दिशा में अभूतपूर्व कार्य किया गया हैं।
इस दौरान डीएम ने सभी नव चयनित मुख्य सेविकाओं को चयन की बधाई दी गई। उन्होंने कहा कि सभी नव चयनित मुख्य सेविका अपने दायित्वों का पूरे मनोयोग के साथ निर्वहन करें।
इस अवसर पर परियोजना अधिकारी ग्राम्य विकास विभाग, समस्त सीडीपीओ व अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know