बलरामपुर- आज दिनांक 27.08.2025 पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार के निर्देशन में नोडल अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी साइबर क्राइम डाo जितेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में जनपद के समस्त थानो पर गठित साइबर हेल्प डेस्क पर नियुक्त पुलिस कर्मियों की कार्यदक्षता में सुधार करने के लिए जनपद की रिजर्व पुलिस लाइन बलरामपुर में साइबर कमांडो श्री दिव्येन्दु तिवारी से ट्रेनिंग दिलाने हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया है। जिसमें first responder, financial fraud analysis, social media analysis, cyber से संबंधित विभिन्न पोर्टल के संचालन हेतु प्रशिक्षण दिया । कार्यशाला के प्रथम दिवस पर समस्त साइबर हेल्प डेस्क कर्मियों को साइबर कमांडो श्री दिव्येन्दु तिवारी द्वारा ट्रेनिंग दी गयी ।
इस अवसर पर प्रoनिo साइबर क्राइम थाना आरoपीo यादव व साइबर थाना के समस्त अधिo/कर्मoगण मौजूद रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know