बलरामपुर- आयुक्त देवीपाटन मंडल श्री शशिभूषण लाल सुशील द्वारा जनपद के एक दिवसीय भ्रमण के दौरान बाढ़ राहत एवं बचाव कार्य एवं थारू जनजाति क्षेत्रों के जनकल्याणकारी योजनाओं से संतृप्त किए जाने, महत्वपूर्ण निर्माणधीन परियोजना की प्रगति आदि की विस्तृत समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए।
बाढ़ राहत एवं बचाव कार्य की तैयारीयों की समीक्षा के दौरान उन्होंने तटबंधों के कटान रोधी कार्यों की समीक्षा की , अधिशाषी अभियंता बाढ़ खंड ने बताया कि सभी काटन रोधी कार्य समय से पूर्ण कर लिए गए हैं।
आयुक्त महोदय ने सभी तटबंधों पर संवेदनशील स्थलों की सघन निगरान एवं कटान रोधी सामग्री की पर्याप्त स्टॉक की उपलब्धता का निर्देश दिए।
उन्होंने जनपद में नए जलाशय को प्रस्ताव भेजे जाने का निर्देश दिया।
इस दौरान उन्होंने थारू जनजाति क्षेत्रों को कल्याणकारी योजनाओं से संतृप्त किए जाने की समीक्षा की एवं थारू जनजाति क्षेत्रों में नियमित मेडिकल एवं कल्याणकारी योजनाओं से कैम्प लगाए जाने का निर्देश दिया ।
इस अवसर डीएम श्री पवन अग्रवाल, एडीएम वित्त एवं राजस्व, प्रदीप कुमार व अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know