उतरौला बलरामपुर - थाना श्रीदत्तगंज बाजार के एग्रीकल्चर जंक्शन पर लाइन में खड़े एक किसान की तबियत बिगड़ने पर मौके पर गिर जाने पर उसकी मौत हो गई। श्रीदत्तगंज बाजार में शुक्रवार को खाद के लाइन में खड़े किसान सफीकुर्रमान उर्फ बड़कन आयु लगभग 70 वर्ष निवासी ग्राम महुआ इव्राहिम लाइन लगाकर एग्री कल्चर जंक्शन की दूकान पर खाद लेने के लिए खड़ा था, कि अचा नक उसकी तबियत ख़राब हो जाने से और वह मौके पर चकराकर खाकर गिर पड़ा। उसके गिरने पर ग्रामीणों ने स्थानीय डाक्टर को बुलाया तब तक उसकी मौत हो गई थी। मृतक के पुत्र सिकन्दर ने बताया कि उसके पिता अपनी 16 बीघा जमीन के बुआई करने के लिए खाद के लिए कई दिनों से दर दर भटक रहे थे, लेकिन खाद उन्हें नहीं मिल पा रही थीशुक्रवार की सुबह लगभग 6 बजे बिना कुछ खाए हुए घर से श्रीदत्तगंज बाजार को आए थे,और बाजार में एग्रीकल्चर जंक्शन पर सुबह ही लाइन लगाकर खड़े हो गए थे। अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई, और वह मौके पर ही गिर गए जहां पर उनकी मौत हो गई। ग्रामीणो ने बताया कि दुकानदार पहले अपने गांव चवई वालों को खाद देता था, और इसके लिए वह अपने गांव के लोगों काआधार कार्ड जमा कर लेता था। अपने गांव वालों को खाद देने के बाद वह दूसरी जगह के किसानों को खाद वितरण करता था। पूरे क्षेत्र में खाद की भारी किल्लत होने के कारण से किसान खाद के लिए दर दर भटक रहे हैं।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know