जलालपुर, अम्बेडकर नगर। तहसील क्षेत्र के जैतपुर थाना अंतर्गत ग्राम उद्धव पट्टी में बीते शनिवार की रात गोली चलने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। गैंगेस्टर के आरोपी ने विपक्षी पर जानलेवा हमला कर तमंचे से गोली मारने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी गई तहरीर में ग्राम निवासी धीरज कुमार मिश्रा ने बताया कि शनिवार की शाम लगभग 7:45 बजे वह अपने घर में आराम कर रहा था, जहां उसकी मां भी मौजूद थीं। इसी दौरान विपक्षी हिमांशु यादव अपने दो साथियों के साथ वहां पहुंचा और घर के बाहर लगे तीन शेड को लात मारकर गिराने लगा। शोर सुनकर जब वह बाहर भागने लगा तो हिमांशु यादव ने तमंचे से फायर कर दिया, जिससे गोली उसकी जांघ में लग गई।
घटना के बाद घायल धीरज को आनन-फानन में इलाज के लिए पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, तथा वर्तमान में वह लखनऊ स्थित केजीएमयू में भर्ती है और इलाजरत है।
इस संबंध में जैतपुर थाना प्रभारी वंदना अग्रहरि ने बताया कि गोली चलने की घटना प्रथम दृष्टया संदिग्ध प्रतीत हो रही है। पीड़ित का इलाज जारी है और आगे की कार्रवाई मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know