जलालपुर अम्बेडकरनगर। भारतीय जनता युवा मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष अभिषेक उपाध्याय ने बीते रविवार लखनऊ पहुंचकर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात की और क्षेत्र की वर्षों से उपेक्षित सड़कों की मरम्मत को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि जलालपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विभिन्न संपर्क मार्ग लंबे समय से जर्जर स्थिति में हैं, जिससे आम जनता को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि ग्राम दसेरा से सकरा युसूफपुर की दुकान तक जाने वाला मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है, जिसकी मरम्मत कराना अत्यंत आवश्यक है। इसी प्रकार ग्राम ऐंदलपुर पंचायत भवन से होते हुए भीटौरा उत्तर जलालपुर बसखारी संपर्क मार्ग की दूरी लगभग दो किलोमीटर है, जहां आवागमन बेहद कठिन हो गया है। ऐसे ही जीवत नर्सरी से गोलपुर तक संपर्क मार्ग की हालत भी काफी खराब है, जहां लगभग दो किलोमीटर की दूरी में तत्काल लेपन कार्य की जरूरत है।
इसके अतिरिक्त पट्टी बारियावन संपर्क मार्ग पर कटघरिया से नारायणपुर तक, पट्टी बारियावन से कल्याणपुर गांव तक और यादव चौहारा से सम्मनपुर बस्ती तक के मार्गों की भी स्थिति बेहद दयनीय है। इन मार्गों की कुल लंबाई लगभग 8 किलोमीटर है, जो आसपास के दर्जनों गांवों को जोड़ती हैं। इन सड़कों की मरम्मत न होने से न सिर्फ आवागमन बाधित हो रहा है, बल्कि बारिश के मौसम में कीचड़ और जलभराव से बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है।
इस अवसर पर मण्डल महामंत्री शिवम पटेल, विवेक वर्मा, शक्ति केंद्र संयोजक मोनू विश्वकर्मा समेत बड़ी संख्या में युवा मोर्चा कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में क्षेत्र के विकास के लिए सड़क मरम्मत को प्राथमिकता देने की मांग उठाई।


एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know