उतरौला बलरामपुर - तहसील क्षेत्र के रमवापुर खुर्द की बेटी आस्था पाण्डेय ने अपने तहसील क्षेत्र का नाम रोशन किया है। प्रतिष्ठित सार्वजनिक क्षेत्र की कम्पनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) में उनका चयन अधिकारी (OfficerEngineering) के पद पर नियुक्त किया गया है। आस्था वर्तमान में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कालीकट (NIT Calicut) की छात्रा हैं। आस्था ने H P C L के द्वारा आयोजित चयन प्रक्रिया के चौथे और अन्तिम चरण (तकनीकी साक्षात्कार) में अपनी सफलता प्राप्त कर यह उपलब्धि हासिल की है। उनके चयन की सूचना मिलते ही पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है। आस्था के पिता चन्द्र प्रकाश पाण्डेय, जो रमवापुर खुर्द के निवासी हैं, उन्होंने ने बताया कि बचपन से ही आस्था पढ़ाई में मेधावी रही है जिसे उसने अपने मेहनत और लगन से पूरा कर दिखाया। गांव की महिलाओं और युवाओं में भी इस खबर को लेकर खास उत्साह देखा गया है। लोगों ने कहा कि आस्था ने यह सिद्ध कर दिया कि बेटियों को अगर अवसर मिले तो हर मुकाम हासिल कर सकती हैं।
यह सिर्फ हमारे परिवार की ही नहीं, पूरे गांव की उपलब्धि है। मेरी बेटी ने यह साबित कर दिया कि बेटियों को अगर प्रोत्साहन और शिक्षा मिले, तो वे आसमान भी छू सकती हैं।

          हिन्दी संवाद न्यूज से
         असगर अली की खबर
          उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने