उतरौला बलरामपुर - नगर के श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहे पर रजा मस्जिद के पास आर टी फार्मा एजेंसी पर एक मेडिकल कैम्प सात अगस्त दिन बृहस्पतिवार को निःशुल्क रजिस्ट्रेशन व ओ पी डी के लिए मात्र 50 रुपए प्रति मरीजों से लिया जायेगा।आर टी फार्मा एजेंसी के डायरेक्टर मोहम्मद असलम ने बताया कि हमारे आर टी फार्मा एजेंसी पर दिन बृहस्पतिवार को सुबह 10 बजे लेकर शाम 3 बजे तक डॉक्टर जीशान हुसैन जनरल फिजिशयन के द्वारा परामर्श और उपचार शिशु बाल रोग एवं चर्म रोग के विशेषज्ञ डिग्री होल्डर बी, एस, सी, बी, यू, एम, एस, सी, सी, एच, बी, डी शिशु बाल एवं चर्मरोग के विशेषज्ञ डाक्टर जीशान हुसैन के द्वारा स्वास्थ्य का विकास परीक्षण एवं आहार, बच्चों को समस्त टीकाकरण की सुविधा समय से पूर्ण जन्म लेने वाले एवं अत्यधिक कम वजन वाले बच्चों का इलाज बच्चों में एलर्जी एवं त्वचा रोगों का उपचार बदलते मौसम से होने वाली सर्दी खांसी जुखाम बुखार आदि का इलाज और बच्चों को भूख न लगना उल्टी दस्त पानी खून की कमी पेट की अन्य समस्याओ का इलाज बच्चों को सांस लेने की समस्या अस्थमा न्यूमोनिया एवं टी वी का इलाज किया जायेगा। और माह के दूसरे हफ्ते में शुगर, अनकन्ट्रोल ब्लड प्रेशर थाइराइड एवं गुप्त रोग का इलाज किया जायेगा।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know