बाराबंकी में जैदपुर के हरख ब्लाक ग्राम पंचायत मौथरी में गणपति की मूर्ति "प्रतिमा" चार दिन पहले स्थापित की गई थी वहीं आज रविवार को विधि विधान पूजा अर्चना के बाद सफदरगंज कल्याणी नदी आपको विसर्जन के लिए निकले बच्चों व नौजवानों द्वारा गणपति बप्पा मोरिया के नारे लगाते हुए सफदरगंज के कल्याणी नदी में गणपति बप्पा मोरिया की प्रतिमा को जयकारों के साथ विसर्जन किया गया रास्ते में गणपति बप्पा मोरिया के श्रद्धालु सफदरगंज हाईवे पर व कल्याणी नदी के पास सजी ट्रैक्टर-ट्रालियों में गणेश जी की मूर्तियों नहाते हुए धूमधाम से कल्याणी नदी में विसर्जन किया गणपति बप्पा मोरिया की प्रतिमा को मौथरी गांव के सुनील कनौजिया के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा अपने हाथ से बनाई गई गणेश भगवान की प्रतिमा को सुंदर आकर की बनाकर स्थापित की गई थी , वहीं रविवार को विधि विधान के साथ सफदरगंज कल्याणी नदी में गणेश की प्रतिमा का विसर्जन धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर गांव के लोगों ने बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ गणपति बप्पा की मूर्ति का विसर्जन बाजे-गाजे और भजनों के साथ यह आयोजन बहुत ही आकर्षक और आनंदमयी रहा।गणपति बप्पा के विसर्जन के दौरान गांव के लोगों ने उनकी आराधना की, और इस अवसर पर गांव व घरो में भव्य आयोजन किए गए थे, जिनमें लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। गणपति बप्पा के विसर्जन के साथ ही, लोगों ने एक दूसरे को बप्पा की विदाई के लिए शुभकामनाएं दीं और अगले वर्ष फिर से बप्पा के आगमन की प्रतीक्षा करने का संकल्प लिया।गांव के लोगों ने गणपति बप्पा की मूर्ति का विसर्जन करने के लिए विशेष तैयारियां कीं।बाजे-गाजे और भजनों के साथ मूर्ति विसर्जन किया गया।गांव के लोगों ने गणपति बप्पा की आराधना की और उनकी विदाई के लिए शुभकामनाएं दीं।गणपति बप्पा का विसर्जन बप्पा की विदाई का प्रतीक है।यह आयोजन लोगों को एकजुट करता है और सामुदायिक भावना को बढ़ावा देता है।गणपति बप्पा के विसर्जन के साथ ही, लोगों को अगले वर्ष फिर से बप्पा के आगमन की प्रतीक्षा करने का संकल्प लेने का अवसर मिलता है। इस पावन अवसर पर मूर्ति स्थापक सुनील कनौजिया, गौतम वर्मा, सत्यदेव वर्मा, कल्लू वर्मा, जितेन्द्र जायसवाल, वंतीलाल, दर्जनो श्रद्धालु मौजूद रहे।
धूमधाम से किया गया गणेश भगवान की प्रतिमा का विसर्जन, गणपति बप्पा मोरया
ravendra kumar
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know