बलरामपुर- जिला मुख्यालय पर विवाह उद्योग से जुड़े व्यापारियों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का अध्यक्षता टेंट कैटरर्स एंड डेकोरेटर वेलफेयर एशोसिएशन ऑफ उत्तरप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष ने की। बैठक के दौरान व्यवसाय से जुड़ी तमाम समस्याओं पर चर्चा हुई। साथ ही सितम्बर माह में लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिश्ठान में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय महाधिवेशन व टेंट डेकोर एक्सपो 2025 में जिले के सभी विवाह उद्योग से जुड़े व्यापारियों को आमंत्रित किया गया।
नगर में पहलवारा मोहल्ले के एक मैरिज हाल में बलरामपुर टेंट कैटरर्स एंड डेकोरेटर वेलफेयर एशोसिएशन की बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार ने जिले के कोने कोने से आये टेंट, लाइट, डीजे, कैटरिंग व इवेंट व्यवसाय से जुडे व्यापारियों को माला व अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री विजय कुमार ने जिले में संगठन को मजबूत करने पर बल दिया और व्यापारियों का आवाह्न करते हुए कहा कि ग्राहक का काम बुक करते समय पक्का पर्चा जरूर बनाएं जिससे ग्राहक और व्यापारी के बीच सामानो की संख्या को लेकर कोई कोई विवाद नहीं होगा। उन्होंने कहा की यदि कोई ग्राहक काम होने के बाद किसी व्यापारी का पैसा नहीं देता हैं तो उसकी पुलिस में शिकायत करें और उसके घर के सामने धरना दें जिससे वो मजबूर होकर आपका पैसा दें देगा। विजय कुमार ने कहा कि 12, 13 व 14 सितम्बर को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिश्ठान में आयोजित होने वाले एक्सपो में जिले के व्यापारियों को नई नई चीजें देखने को मिलेंगी। जिसे लाकर व्यापारी अपने व्यापार को और आगे बढ़ा सकता है। अतिथि गोरखपुर जिलाध्यक्ष अनवर अहमद ने कहा कि हम प्रदेश अध्यक्ष के साथ प्रत्येक जिले में जाकर जिले के व्यापारियों की समस्याओं को सुन रहे हैं जिसे प्रदेश स्तर पर लखनऊ में आयोजित अधिवेशन में सरकार के प्रतिनिधि के सामने उठाया जाएगा। बैठक के दौरान जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने प्रदेश से आये अतिथियों का स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र देकर सम्मान किया। बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष मंगल गुप्ता, महामंत्री रवि गुप्ता, चेयरमैन प्रताप सिंह, वरिश्ठ उपाध्यक्ष गुलाम अहमद, उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता, बब्लू, सूर्यभान सिंह, आनंद मोहन चौधरी, अंचल गुप्ता, मोहम्मद हलीम, धर्मेन्द्र सैनी, रमेश वर्मा, जीवनलाल सहित तमाम व्यापारी व पदाधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know