बलरामपुर- महारानी लाल कुँवरि पीजी कॉलेज बलरामपुर के बीसीए विभाग में रोजगार परक कोर्स फुल स्टैक डेवलपमेंट का शुभारंभ मंगलवार को किया गया। उक्त कोर्स का शुभारंभ विभागीय छात्र-छात्राओं के प्लेसमेंट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया है।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव लेफ्टिनेंट कर्नल(रिटायर्ड) आर के मोहन्ता व महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रबंध समिति के सचिव लेफ्टिनेंट कर्नल मोहन्ता ने कहा कि रोजगारपरक शिक्षा का मुख्य उद्देश्य व्यक्तियों को नौकरी के लिए आवश्यक व्यावहारिक कौशल और ज्ञान प्रदान करना है, जिससे वे सीधे कार्यबल में शामिल हो सकें तथा आत्मनिर्भर बन सकें और देश के आर्थिक विकास में योगदान दे सकें। प्राचार्य प्रो0 पाण्डेय ने कहा कि रोजगारोन्मुखी शिक्षा छात्रों को रोजगार के अवसर प्रदान करती है तथा छात्रों को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने में सहायक है। विभाग का यह कदम सराहनीय है। विभागाध्यक्ष डॉ अविनाश सिंह ने सभी का स्वागत करते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का दौरान छात्रों को वेब एप्लीकेशन डेवलपमेंट सिखया जायेगा।
इस अवसर पर मसूद मुराद ,डॉ अभिषेक सिंह व आशीष मिश्र सहित कई लोग मौजूद रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know