गणेश उत्सव एवं ईद मिलादुन्नबी को लेकर चौकी परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न

चौकी प्रभारी ने दिए त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के निर्देश

ककरहटी - सोमवार को चौकी परिसर में गणेश उत्सव एवं ईद मिलादुन्नबी को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमे चौकी प्रभारी आर आर प्रजापति ने बैठक में उपस्थित गणमान्य नागरिकों एवं शांति समिति के सदस्यों से सुझाव मांगे। जिसमें लोगों ने नगर में गणेश उत्सव एवं ईद मिलादुन्नबी के जुलूस एवं आयोजन को लेकर अपने विचार विमर्श किए इस मौके पर चौकी प्रभारी आर आर प्रजापति ने बैठक में उपस्थित हिंदू समुदाय के लोगो ने जानकारी दी कि गणेश विसर्जन गढ़ीपड़रिया मे स्थित वृंदावन बांध मे किया जायेगा। नगर में स्थापित गणेश प्रतिमा की समितियां अपने कार्यकर्ताओं की एक सूची थाना में आवश्यक रूप से जमा कर दे और आयोजन स्थल पर समिति के सदस्य उपस्थित रहे। साथ ही मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद मिलादुन्नबी के दिन निकलने वाले जुलूस की जानकारी दी।
बैठक के दौरान चौकी प्रभारी आर आर प्रजापति ने कहा कि त्योहारों के दौरान असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।   
बैठक में मुख्य रूप से चौकी प्रभारी आर आर प्रजापति, प्रधान आरक्षक हरिराम वर्मा, आरक्षक तरूण, रोहित सहित नगर के गणमान्य नागरिक, नगर परिषद के पार्षद गण एवं शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने