जनपद मे बेसिक और जूनियर शिक्षकों के मध्य आयोजित होने वाले टीचर्स प्रीमियर लीग की तिथि घोषित की गई साथ हि ट्रॉफी का भी अनावरण किया गया।
5 से 7 सितम्बर को स्पोर्ट्स स्टेडियम बलरामपुर में आयोजित होने वाले TPL 2 के ट्राफी का आज हुआ भव्य अनावरण
ज्ञात हो पिछले वर्ष आई पी एल की तर्ज पर जनपद बलरामपुर के बेसिक शिक्षकों ने एक पहल की जिसमें बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों ने ब्लॉकवार टीम बनाकर टीचर्स प्रीमियर लीग ( TPL) की नींव रखी जिसमें जनपद के वर्तमान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का भरपूर सहयोग रहा उन्होंने एक खिलाड़ी के रूप में प्रतिभाग कर शिक्षकों का मनोबल बढ़ाया इस तरह TPL 1 ने प्रदेश के शिक्षकों में एक अविस्मरणीय सफलता अर्जित की।
TPL1 की सफलता को देखते हुए इस वर्ष भी TPL 2 की शुरुआत की गई जिसके क्रम में आज ट्राफी अनावरण का कार्यक्रम जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री शुभम शुक्ला जी एवं वित्त एवं लेखाधिकारी श्री विवेक पांडेय जी के अगुवाई में किया गया।
इस दौरान जनपद बलरामपुर के रहने वाले फुटबॉल के अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी आकाश मिश्र जी का विशिष्ट अतिथि के रूप में आगमन हुआ उन्होंने खेल के प्रति समर्पण और सफलता को उपस्थित शिक्षकों और आयोजकों के बीच साझा किया और कहा यह एक अच्छी पहल है खेल हमें टीम भावना, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और अनुसाशन सिखाता है।
इस दौरान प्रायोजक के रूप में सूर्या स्मार्ट व्हील्स, निदान हास्पिटल,माधवन इंफ्रास्ट्रक्चर के मालिक/डायरेक्टर उपस्थित रहे और आयोजकों को आस्वस्त किया आयोजन में हर संभव मदद किया जाएगा।
आज के भव्य आयोजन में खंड शिक्षा अधिकारी बलरामपुर अशोक पाठक,शिवपुरा सियाराम वर्मा, तुलसीपुर स्वामी नाथ व गैडास बुजुर्ग उपस्थिति रहे , साथ ही टीमों के सदस्य और टीपीएल कमेटी का उत्साहवर्धन करने हेतु जनपद के विभिन्न शिक्षक संगठनों के कई पदाधिकारी, सदस्य व शिक्षक उपस्थित रहे।
टीपीएल कमेटी के पदाधिकारी व सदस्यगण ने आए हुए अतिथियों का स्वागत कर स्पोर्ट्स स्टेडियम बलरामपुर में 5 से 7 सितम्बर तक होने टीचर्स प्रीमियर लीग को सफल बनाने की अपील की इस दौरान प्रतिभाग कर रहे टीमों के कोच,कप्तान व खिलाड़ी भी उपस्थित रहे।
उमेश चन्द्र तिवारी
9129813351
हिंदी संवाद न्यूज़
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know