सिरोही: रामद्वारा आश्रम के महंत श्री श्री 1008 संत भजनाराम राम जी महाराज ने बताया कि ओटाराम देवासी मां जगदंबा की भक्ति और जनता के सच्चे सेवक हैं और उनके सुपुत्र विक्रम देवासी उनके पिता के कदमों पर चल रहे हैं जिससे क्षेत्र के युवाओं में उसके प्रति काफी लोकप्रियता है युवाओं ने विक्रम देवासी के जन्म दिवस मनाने के लिए रामद्वारे से अपील की तो रामद्वारा के महंत श्री श्री 1008 भजना राम जी महाराज और बाली राम द्वारा के महत श्री श्री 1008 संतोष बाईसा ने लोगों की बात को स्वीकार करते हुए पांच टोली हरा चारा नो बोरी आलू बंदरों को और गरीब कन्याओं को भोजन करवा कर और गरीब माता बहनों को वस्त्र बाटकर कर देवासी के जन्मदिन को मनाया संत ने कहा कि विक्रम देवासी के अंदर जनमानस की सेवा करना गौ माता के प्रति समर्पित भावना रखने और साधु संतों के प्रति हमेशा सच्चा भक्त बनकर संतों की सेवा करना है हमेशा देवासी ने युवाओं की बढ़ोतरी के लिए और युवाओं की बेरोजगारी कैसे समाप्त हो युवा कैसे आगे बढ़े और युवाओं को किस प्रकार नौकरी मिले इस प्रकार की चर्चा कही है ऐसी विभूति बार-बार जन्म नहीं लेती है इसलिए संतो को भी ऐसी विभूति का जन्मदिन मनाना पड़ता है संत भजना राम ने सभी ग्राम वासियों को बहुत-बहुत धन्यवाद कहा ईस अवसर पर भंवर सिंह भूपेंद्र सिंह राजेंद्र प्रसाद दिलीप वैष्णव डूंगर दास वैष्णव राजेंद्र पारीक सोमताराम गरासिया नंदू गोटा राम देवासी लादू लाल गुर्जर विनायक त्रिपाठी आदि जनमानस मौजूद रहे
रामद्वारा आश्रम सिरोही के अंदर ओटाराम देवासी के पुत्र विक्रम देवासी का जन्मदिन मनाया
Ranjeet jingar
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know