28 अगस्त से 01 सितम्बर तक आयोजित होगा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण/उपचार शिविर
जन्मजात कटे होंठ एवं कटे तालू के मरीजों का होगा परीक्ष एवं उपचार
बहराइच / ब्यूरो। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संजय कुमार ने बताया है कि जनपद बहराइच में स्माइल ट्रेन संस्था द्वारा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के सहयोग से जन्मजात कटे होंठ एवं कटे तालू के मरीजों का निःशुल्क आपरेशन एवं उपचार हेतु 28 अगस्त से 01 सितम्बर 2025 तक प्रातः 10ः00 बजे से अपरान्ह 04ः00 बजे तक निःशुल्क पंजीकरण कैम्प का आयोजन किया जाना है। सीएमओ डॉ. कुमार ने बताया कि संस्था द्वारा बच्चों का पंजीकरण कर हेल्थ सिटी ट्रामा सेन्टर एवं सुपर स्पेशिलिटी हास्पिटल विजय खण्ड-2 गोमती नगर लखनऊ में डॉ. वैभव खन्ना (एमएसएमसीएच) प्लास्टिक सर्जन/प्रोजेक्ट डायरेक्टर स्माइल ट्रेन द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण/उपचार किया जायेगा।
शिविर आयोजन हेतु निर्धारित रोस्टर के अनुसार विकास खण्ड बलहा, मिहींपुरवा, नवाबगंज एवं शिवपुर के लिए 28 अगस्त 2025 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा, ब्लॉक पयागपुर, हूज़ूरपुर एवं विशेश्वरगंज के लिए 29 अगस्त 2025 को सी.एच.सी. पयागपुर, ब्लॉक कैसरगंज, जरवल एवं फखरपुर के लिए 30 अगस्त 2025 को सी.एच.सी. कैसरगंज बहराइच तथा ब्लॉक चित्तौरा, रिसिया, तेजवापुर, महसी, बहराइच अर्बन, समस्त ब्लॉक के छूटे हुए मरीजों एवं जिले के समीप के ब्लॉकों हेतु 01 सितम्बर 2025 को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय बहराइच में निःशुल्क आपरेशन एवं उपचार हेतु शिविर आयोजित होगा।
शिविर के सफल आयोजन हेतु नोडल अधिकारी आरबीएसके डॉ. आर.बी. वर्मा ने समस्त सीएचसी एवं पीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक/प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों का निर्देश दिया है कि अपने अधीनस्थ आरबीएस टीम के सदस्यों/एएनएम तथा आशा/क्षेत्रीय कार्यकर्ता (महिला/पुरुष)/आंगनवाड़ी कार्यकत्री को निर्देशित करें कि क्षेत्र भ्रमण में जो भी बच्चे जन्म से कटे होठ व कटे तालू से ग्रसित पाये जाये उनके अभिवावकों को शिविर के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान करें ताकि अधिकाधिक लोग शिविर का लाभ उठा सकें। डॉ. वर्मा ने बताया कि अधिक जानकारी के लिये डीईआईसी प्रबंधक आरबीएसके गोविन्द रावत के मो.न. 9598769545 एवं स्माइल ट्रेन सस्था के प्रतिनिधि नीरज कुमार शर्मा के मो.न. 9454159999, 9565437056 पर सम्पर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know