*28 अगस्त 2025*

*सीबीए लखनऊ को डॉ. राजेश्वर सिंह की सौगात : ₹2.5 लाख से स्थापित होगी लाइब्रेरी* 

*सभी अधिवक्ताओं को मिले हेल्थ कवर : सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह की पहल* 

*“औपचारिक नहीं, आत्मीय संबंध” - अधिवक्ताओं के प्रति डॉ. सिंह का भावपूर्ण संदेश*

*डॉ. राजेश्वर सिंह से मिले सेंट्रल बार एसोसिएशन, लखनऊ के पदाधिकारी* 

*लखनऊ।* सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने गुरुवार को सेंट्रल बार एसोसिएशन, लखनऊ के पदाधिकारियों के प्रतिनिधि मंडल से शिष्टाचार भेंट की।एसोसिएशन के अध्यक्ष अखिलेश जायसवाल के नेतृत्व में आए प्रतिनिधि मंडल ने अधिवक्ताओं की समस्याओं एवं आवश्यकताओं पर विधायक से चर्चा की।

बैठक के दौरान डॉ. सिंह ने बार एसोसिएशन को लाइब्रेरी स्थापना हेतु ₹2.5 लाख की सहयोग राशि भेंट की। उन्होंने आश्वस्त किया कि एसोसिएशन की आवश्यकताओं के अनुरूप एयर कंडीशनर एवं कंप्यूटर उपलब्ध कराए जाएंगे। साथ ही कचहरी परिसर के निकट वाहन पार्किंग की सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित कराने और प्रदेश के सभी अधिवक्ताओं को चिकित्सा लाभ उपलब्ध कराने हेतु मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से विशेष अनुरोध करने का भी आश्वासन दिया।

सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर बैठक की जानकारी देते हुए डॉ. सिंह ने लिखा कि, "सरोजनीनगर का प्रतिनिधित्व करने के साथ-साथ अधिवक्ता परिवार का सदस्य होने के नाते, अधिवक्ताओं से उनका संबंध केवल औपचारिक नहीं, बल्कि आत्मीय और पारिवारिक है। इसलिए उनकी समस्याओं और अपेक्षाओं को गहराई से समझता हूँ।" प्रतिनिधि मंडल में उपाध्यक्ष आशीष शुक्ला, महामंत्री अवनीश दीक्षित ‘हनी’, कनिष्ठ उपाध्यक्ष सौरभ वर्मा एवं वरिष्ठ कार्यकारी सदस्य सहदेव सिंह उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने