गाज़ियाबाद, 28 अगस्त 2025
इंदिरापुरम स्थित सनराइज ग्रीन सोसाइटी में गणेश उत्सव सेवा समिति द्वारा इस वर्ष गणेशोत्सव बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ आयोजित किया गया। बुधवार, 27 अगस्त की सुबह गणपति बप्पा की स्थापना विधिवत मंत्रोच्चारण और पूजा-अर्चना के साथ सम्पन्न हुई। इस अवसर पर सोसाइटी के सभी निवासीगण, महिलाएँ और बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
स्थापना उपरांत समिति की ओर से अनेक धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें—
1. बच्चों की गणेश मूर्ति निर्माण कार्यशाला
2. देवरूप फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता
3. भजन संध्या एवं सामूहिक आरती
4. विशेष आकर्षण रहा बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम, जिसने वातावरण को भक्तिमय और आनंदमय बना दिया।
गुरुवार, 28 अगस्त की शाम लगभग 6:30 बजे गणपति विसर्जन शोभायात्रा का आयोजन किया गया, जो सोसाइटी प्रांगण से आरम्भ होकर ढोल-नगाड़ों, भजन-कीर्तन और “गणपति बप्पा मोरया” के जयकारों के साथ सम्पन्न हुई। शोभायात्रा के उपरांत प्रतिमा का इको-फ्रेंडली तरीके से सोसाइटी के स्विमिंग पूल में विधिवत विसर्जन किया गया, जिससे पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया। कार्यक्रम का समापन सामूहिक आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ हुआ।
गणेश उत्सव सेवा समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि ऐसे आयोजन समाज में आपसी भाईचारे और सौहार्द को बढ़ावा देते हैं तथा नई पीढ़ी को भारतीय संस्कृति और परंपराओं से जोड़ने का कार्य करते हैं।
ॐ गं गणपतये नमः
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know