बबलू गर्ग ब्यूरो चीफ हिंदी संवाद न्यूज़
नई दिल्ली। सुप्रसिद्ध पार्श्व गायक पद्मश्री शंकर महादेवन ने त्यागराज स्टेडियम में अपने मधुर भजनों व गीतों से ऐसा समां बांधा कि हजारों युवक-युवतियां घंटों तक झूमते रहे। युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था।राजधानी दिल्ली का यह अनूठा आयोजन, मटकी फोड़ लीग डच्स् 2025, विगत 21 वर्षों से जन्माष्टमी पर आयोजित किया जा रहा है। परंपरा के अनुसार, 25 से 30 फीट ऊंचाई पर टंगी दही-हंडियों को लड़कियों और लड़कों की टीमें पिरामिड बनाकर फोड़ती हैं। यह अद्भुत नजारा दर्शकों को रोमांचित कर रहा था। इस अवसर पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं और अति विशिष्ट अतिथि के रूप में कपिल मिश्रा भी मौजूद थे एवं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला भी उपस्थित रहे इनके अलावा कई वरिष्ठ सांसद, विधायक, मंत्रीगण दिल्ली व देश की धार्मिक, सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने प्रमुख संतों के सानिध्य में मटकी फोड़ लीग ;डच्स्द्ध का भगवान श्रीकृष्ण के प्रकटोत्सव पर खूब आनंद लूटा।छत्रपति शिवाजी समाज कल्याण एवं शिक्षा प्रचार समिति के तत्वाधान में आयोजित इस 22वें भव्य कार्यक्रम में हजारों की संख्या में कृष्ण भक्त मौजूद रहे और टीमों का उत्साहवर्धन करतल ध्वनि से किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी मुक्त कंठ से सराहना की गई। इस दौरान अनेक प्रबुद्ध बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों व वरिष्ठ अधिकारियों को छत्रपति शिवाजी अवार्ड से सम्मानित किया गया। संस्था संस्थापक/अध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता जय भगवान गोयल ने त्यागराज स्टेडियम में मौजूद हजारों की संख्या में उपस्थित श्रीकृष्ण भक्तों को भगवान श्रीकृष्ण के प्रकटोत्सव पर ढेरों बधाईयां देते हुए कहा कि इस बार का 22वां मटकी फोड़ कार्यक्रम अब तक हुए सभी कार्यक्रमों से सर्वोत्तम कार्यक्रम है। वैश्विक स्तर पर जो चुनौतियां आज हमारे सामने खड़ी की जा रही हैं उन सब चुनौतियों का सामना हम सब सनातनी भगवान श्रीकृष्ण के मार्ग पर चलकर ही ’कर्म करो निज धर्म का, फल की चिंता छोड़। कृष्ण-स्मरण जब हो सदा, जीवन हो आड़ोंड़्र’ पर चलकर ही कर पायेंगे और भारत को दुनिया की कोई भी शक्ति अब विश्वगुरू, विकसित भारत, हिन्दू राष्ट्र बनने से नहीं रोक पायेगा। सनातन धर्म ही एक मात्र ऐसा धर्म है जो पूरी दुनिया को साथ लेकर चलने की शिक्षा देता है गोयल ने कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग करने वाले सभी संस्थाओं, व्यापारी घरानों व प्रबुद्धजनों का धन्यावाद किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know