अम्बेडकर नगर। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अवधी लोक संगीत एवं साहित्य की पहचान बनाने वाली गायिका एवं लेखिका डॉ. जाहनवी पांडेय को इंडिया प्राउड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (आईपीबीआर) द्वारा ‘स्वर्ण भारत सम्मान 2025’ से सम्मानित किया गया। दिल्ली के ऐप स्टूडियो में आयोजित एक गरिमामय समारोह में उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया गया।
यह सम्मान डॉ. जाह्नवी पांडेय को अवधी लोक गायन को वैश्विक पहचान दिलाने, लोक संस्कृति और परंपराओं के संरक्षण में उनके उल्लेखनीय योगदान साहित्यिक रचनात्मकता के लिए दिया गया। उनका कार्य न केवल संगीत जगत के लिए प्रेरणादायी है, बल्कि अवधी भाषा और सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने में भी मील का पत्थर साबित हो रहा है।
समारोह में मौजूद लोगों ने डॉ. पांडेय की साधना, लगन और समर्पण को सराहा। इस उपलब्धि से क्षेत्र की सांस्कृतिक धरोहर को वैश्विक स्तर पर मान्यता मिलने की उम्मीदों को नई ऊर्जा मिली है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know