उतरौला बलरामपुर -जिलाधिकारी एंव पुलि स अधीक्षक बलरामपुर के नेतृत्व में तहसील दिवस में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस में कुल 47 प्रार्थना पत्र आए जिसमें से मौके पर एक प्रार्थना पत्र का निस्तारण कर दिया गया।
उतरौला तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की नेतृत्व कर रहे। जिला धिकारी पवन अग्रवाल ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिया कि सम्पूर्ण समा धान दिवस में आए प्रार्थना पत्र का निस्ता रण गुणवत्ता पूर्ण ढंग से होना चाहिए। भूमि सम्बन्धी विवाद के हल के लिए राजस्व व पुलि स की संयुक्त टीम मौके पर जाकर निस्तारित करें। समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों की बढ़ती संख्या पर चिन्ता व्यक्ति करते हुए कहा कि अधिकारी सभी शिकायतो का निस्तारण समय बद्ध ढंग से करें, और शिका यत कर्ताओं की शिका यत मौके पर ही जाकर हल करने की कोशिश करे। तहसील दिवस में सपा नेता मलिक एजा ज़ ने उतरौला कस्बे में मुंसिफी रोड से होते हुए ग्राम आलिफ जोत जाने वाले मार्ग को पुनः निर्मा ण कराए जाने की मांग की है। दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा है कि ग्राम आलिफ जोत को जाने वाली मार्ग क्षतिग्रस्त हो चुकी है। जिसका पुनः निर्माण कराया जाना अत्यन्त आवश्यक है इसी तरह गांव के मोड़ पर बिजली का पोल भी झुका हुआ है बरसात के दिनों में हादसे का सबब बन सकता है जिसे जनहित में बदलने की आवश्यकता है।सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक विकास कुमार परियो जना अधिकारी, उप जिलाधिकारी उतरौला जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्या लय निरीक्षक,जिला समाज कल्याण अधि कारी सभी विकास खण्डो के अधिकारी व विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know