सादुल्लाहनगर बलरामपुर- विकास खण्ड रेहरा बाजार अन्तर्गत ग्राम गूमा फातमा जोत में तीन दिन से ट्रांसफार्मर के खराब होने से बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी जाहिर की है।
ग्राम अचलपुर चौधरी विद्युत उपकेन्द्र अंतर्गत गूमा फातमाजोत में बीते तीन दिनों से बिज ली की आंख-मिचौली के चलते ग्रामीणों को भारी परेशानी का साम ना करना पड़ रहा है। भीषण गर्मी और मुहर्रम जैसे अहम पर्व के बीच बिजली आपूर्ति बाधित होने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। स्थानीय निवा सी मोहम्मद खालिद अहमद खान, प्रधान रमेश कुमार गुप्ता, बिक्की, बाबुल्लाह, इलियास, हृदय राम गुप्ता, परवेज खान, इफ्तिखार, मकसूद, मोहम्मद हसीब, असगर अली, अशफ़ाक खान और जुम्मन ने बताया कि क्षेत्र में लगे 100 के वी ए का ट्रांसफार्मर बार बार खराब हो जाता है। इसके चलते तीन दिन से बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई है।
बिजली कटौती के कारण आम जनजीवन प्रभावित हो रहा हैखास कर मुहर्रम के अवसर पर हो रहे धार्मिक आयो जनों में खलल पैदा रहा है। इस पर परेशान ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर विभाग से तत्काल नया ट्रांसफार्मर लगाए जाने की मांग की है। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा, कि अगर जल्द से जल्द समाधान नहीं करने पर विवस हो जायेंगे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know