सादुल्लाह नगर बलरामपुर- थाना सादुल्लाह नगर अन्तर्गत ग्राम पंचायत मददौ घाट में ताजिया स्थल पर जाने वाले मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण किए जाने का मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता जाहिद अली ने इस सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी उतरौला को एक प्रार्थना पत्र देकर रास्ता खाली कराने की मांग की है। मिली जानकारी के अनुसार गांव केनिवा सी राधेश्याम पुत्ररामेश्वर के द्वारा रास्ते पर छप्पर बढ़ाकर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। यह रास्ता गांव के बीचों बीच में स्थित ताजिया रखने वाले चबूतरे तक जाता है,जो कि धार्मिक दृष्टिकोण से अत्यन्त महत्वपूर्ण स्थल है।
शिकायतकर्ता जाहिद अली ने बताया कि इस मामले को लेकर पूर्व में थाना सादुल्लाह नगर में एक शिकायती प्रार्थना पत्र दी गई थी, जिस पर दोनों पक्षों में सुलह सम झौता हो गया था, कि रास्ते को खाली कर दिया जाएगा। लेकिन सुलह समझौता होने के बावजूद भी आज तक रास्ते से कब्जा नहीं हटाया गया,जिससे आमजन को आने-जाने में भारी असुविधा हो रही है।गांव के लोगों का कहना है कि आने वाले मुहर्रम का त्योहार को देखते हुए रास्ता खाली कराया जाना नितांत आवश्यक है, ताकि धार्मिक कार्यक्रमों में कोई बाधा न उत्पन्न हो सके। ग्रामीणों ने प्रशा सन से शीघ्र हस्तक्षेप कर रास्ते से अतिक्रमण हटवाने की मांग की है, जिससे गांव में शांति और सौहार्द बना रहे।

        हिन्दी संवाद न्यूज से
       असगर अली की खबर
         उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने