उतरौला बलरामपुर -आदर्श नगर पालिका में स्थित कमला विद्या मन्दिर उतरौला में आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर इकाई के द्वारा एक भव्य सामूहिक समरसता सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्य क्रम का उद्देश्य था कि समाज में सामाजिक समरसता, एकता, और सांस्कृतिक जागरूकता को प्रोत्साहित करना है
गणगीतों के साथ साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया है। इस कार्य क्रम की शुरुआत प्रशि क्षित स्वयंसेवकों के द्वारा उत्साह पूर्वक प्रस्तुत गणगीतों के माध्यम से की गई। इसके बाद अमृत वचन और एकल गीत की प्रस्तुति ने वातावरण को भक्तिमय और प्रेरणा दायक बना दिया। तत्प श्चात, मंच पर उपस्थित संघ अधिकारियों का परिचय भी कराया गया, जिन्हें गरिमामय रूप से मंचस्थ किया गया।
प्रवीण कुमार का प्रेरणा दायक सम्बोधन मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, गोण्डा विभाग से पधारे विभाग प्रचारक प्रवीण कुमार ने इस कार्यक्रम को सम्बोधित किया।उन्होंने अपने प्रभावशाली वक्त व्य में उन्होंने महान विचारक महर्षिअरविन्द घोष के सामाजिक दृष्टि कोण और उनके समर सता से जुड़े सभी विचा रों को विस्तार रुप से प्रस्तुत किया। उन्होंने ऋग्वेद के श्लोक “ॐ संगच्छध्वं संवदध्वं, सं वो मनांसि जानताम्” का उल्लेख करते हुए कहा कि समाज की एकता,समन्वय और संवाद की भावना को जीवन्त बनाए रखना आज की आवश्यकता है। साथ ही उन्होंने “ॐ सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे सन्तु निरामयाः” जैसे शांति मंत्रों के माध्यम से समाज में समरसता और सौहार्द का सन्देश भी दिया।
विभिन्न संगठनों और विशिष्ट अतिथियों की सहभागिता इस आयो जन में उतरौला नगर, खण्ड, और बलरामपुर जिले से जुड़े संघ विचार परिवार, सामाजिक, धार्मिक और सांस्कृति क संगठनों के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में निम्न प्रमुख अतिथि व संगठन उपस्थित रहे।
बाबा श्री दुःखहरण नाथ मन्दिर सेवा समि ति के सदस्यगण, प्रेस क्लब उतरौला केसमस्त पत्रकार, गुरुद्वारा सिंह सभा उतरौला, श्रीबाला जी सेवा समितिउतरौला अधिवक्ता संघ के सदस्य, महन्त मयंक गिरि,विधायक राम प्रताप वर्मा,अध्यक्ष प्रति निधि अनूप चन्द गुप्ता, सभासद प्रतिनिधि संतो ष कुमार कसौधनजिला प्रचारक बलरामपुर जितेन्द्र कुमार, आर एस वी फाउंडेशन के अध्यक्ष राधे श्याम वर्मा
आर एस एस के कार्य कर्ता हर्ष वर्धन सिंह, अभिमन्यु फौजी,अमित कुमार गुप्ता, राजेश कुमार गुप्ता, अर्पित गुप्ता,आलोक कुमार गुप्ता, शिव कुमार आदि लोग उपस्थित रहे। इस के अतिरिक्त नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी, बुद्धि जीवी वर्ग, जनप्रतिनि धि व बड़ी संख्या में स्वयं सेवकों की उपस्थि ति रही। सामूहिक सह भोज बना समरसता का प्रतीक, इस कार्यक्रम का सबसे भावनात्मक और प्रभाव शाली भाग रहा, सामूहिकसहभोज, जिसमें सभी ने जात- पांत, वर्ग और सामाजि क भेदभाव से ऊपर उठकर एक साथ बैठकर भोजन किया। इस पहल ने भारतीय समाज की प्राचीन "वसु धैव कुटुंबकम्" की भाव ना को सजीव कर दिया
इस कार्यक्रम का समा पन पर आयोजकों ने सभी अतिथियों, स्वयं सेवकों और सहभागी संगठनों का आभार व्यक्त किया, और भविष्य में भी इस प्रकार के सामाजिक एकता व समरसता को बढ़ावा देने वाले यह कार्यक्रमों के आयोजन का संकल्प को दोहराया।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know