औरैया // अयाना क्षेत्र के सेंगनपुर कस्बे में गुरुवार रात को साथियों के साथ दुकान के बाहर बैठकर खाना खा रहे दुकानदार को चौकी प्रभारी ने थप्पड़ जड़ दिया घटना का CCTV फुटेज वायरल हो गया मामले में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर ने बबाइन चौकी प्रभारी अवनीश कुमार को निलंबित कर दिया है सेंगनपुर निवासी हसमुल खान की कस्बे में ही बिजली के सामान की दुकान है गुरुवार रात 11:30 बजे पर वह दुकान के बाहर साथियों के साथ खाना खा रहे थे तभी वहां सिपाहियों के साथ आए बबाइन चौकी प्रभारी अवनीश कुमार ने हसमुल से एक बल्व देने को कहा खाना खाने की वजह से उसने चौकी प्रभारी से कुछ देर इंतजार करने के लिए कहा। आरोप है कि इसपर चौकी प्रभारी भड़क गए और अभद्रता कर उसको थप्पड़ मार दिया चौकी प्रभारी ने दुकान पर मौजूद कस्बे के अवनीश, राहुल, हमराज व दिनेश के साथ भी गाली गलौज की पूरी घटना उसकी दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई इसी बीच मारपीट का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया घटना से परिजनों व ग्रामीणों में चौकी प्रभारी के प्रति रोष है थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने चौकी प्रभारी अवनीश कुमार को को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है साथ ही उनके खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए है।

ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने