औरैया // एरवाकटरा पुलिस ने मूंग लदी DCM गायब होने के मामले में चालक-परिचालक को गिरफ्तार कर लिया है। मैनपुरी निवासी चालक शिवम व परिचालक विशाल को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड पर नगला दौलत मार्ग से पकड़ा गया, दोनों चोरी की मूंग को बेचने के फिराक में थे उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की गई 232 क्विंटल मूंग बरामद की है एरवाकटरा के छिबरामऊ रोड स्थित गल्ला कारोबारी दुर्गेश कुमार ने 26 जून की रात को एक DCM से 350 बोरी से अधिक मूंग दिल्ली के नरेला स्थित एक फर्म को भेजी थी, इसे लेकर DCM चालक लापता हो गया दो दिन बाद गाड़ी नरेला नहीं पहुंची तो व्यापारी ने चालक से फोन पर संपर्क किया तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ मिला इस पर व्यापारी ने गाड़ी का नंबर ऑनलाइन चेक किया तो वह फर्जी निकला इससे व्यापारी के होश उड़ गए, इस मामले में उसने रविवार को एरवाकटरा पुलिस से शिकायत की और अज्ञात ट्रक चालक व मैनपुरी के ट्रांसपोर्टर एसएस ब्रदर्स के विरुद्ध दर्ज कराई रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने खोजबीन शुरू की। इधर शुक्रवार तड़के तीन बजे पुलिस ने चेकिंग के दौरान नगला दौलत मार्ग से DCM के चालक शिवम व परिचालक विशाल को दबोचा, दोनों चोरी की मूंग बेचने की योजना बना रहे थे पुलिस ने चोरी गई 231 क्विंटल मूंग बरामद की है
थाना प्रभारी जीतमल चौधरी ने बताया कि शुक्रवार भोर मैनपुरी जनपद के एलाऊ निवासी शिवम व विशाल को गिरफ्तार किया घटना में शामिल एक अन्य व्यक्ति की तलाश की जा रही है दोनों को आगे की कार्रवाई के लिए कोर्ट में पेश किया गया है।

ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने