औरैया // बिधूना क्षेत्र में मूंगफली की फसल बोने वाले किसान बारिश से परेशान हैं लगातार हो रही बारिश से खेतों में पड़़ी मूंगफली की फसल सड़ने का संकट खड़ा हो गया है ऐसे में किसान फसल बचाने के लिए दिन रात खेतों में मेहनत कर रहे हैं किसान फसल को जैसे तैसे सुरक्षित स्थान पर पहुंचा रहे हैं क्षेत्र के लगभग 45 प्रतिशत से ज्यादा भूभाग पर इस बार किसानों ने मूंगफली की बुआई की है लेकिन बारिश से खेतों में पानी भर गया इससे फसल खेतों में ही खराब होने लगी है परेशान किसान मजदूर लगाकर मूंगफली की खुदाई कराने में जुटे हुए हैं क्षेत्र के किसानों का कहना है कि अगर बारिश ज्यादा और लगातार हुई तो फसल पूरी तरह चौपट हो जाएगी कई किसानों के सामने मूंगफली की फसल सुरक्षित रखने का संकट भी खड़ा हो गया है वही इस सम्बंध में आढ़तियों ने बताया कि मंडी में इस बार मूंगफली का भाव अच्छा है मंडी में मूंगफली का भाव 4 हजार से लेकर 55 सौ रुपये क्विंटल तक है लेकिन बारिश से जमीन में ही मूंगफली भीग गई है इससे भाव गिर सकते हैं कई किसानों का कहना है कि मूंगफली सड़ने लगी भी लगी है मूंगफली में खरपतवार अधिक होने से सड़कर काली पड़ने लगी है, कई किसानों ने 3 या 4 एकड़ में मूंगफली की बुआई की है लेकिन इस बार बारिश ने फसल को बर्बाद कर दिया कई किसानों की लागत 70 से 80 हजार पहुंच गई है उनका कहना है कि लागत भी नहीं निकल रही है किसानों ने नुकसान होने पर शासन प्रशासन से भी मदद की गुहार लगाई है।

ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने